भले ही लोग इन नैना देवी के बारे में कम जानते हों बजाय नैना देवी जो कि हिमाचल में ही बिलासपुर जिले में है और नैना देवी जो कि नैनीताल में नैनी झील के किनारे पर हैं पर यहां के क्षेत्र में ये मंदिर काफी प्रसिद्ध है । बैसाखी का दिन होने के कारण यहां पर काफी भीड थी और अब और ज्यादा वाहन आने शुरू हो गये थे । मंदि
भले ही लोग इन नैना देवी के बारे में कम जानते हों बजाय नैना देवी जो कि हिमाचल में ही बिलासपुर जिले में है और नैना देवी जो कि नैनीताल में नैनी झील के किनारे पर हैं पर यहां के क्षेत्र में ये मंदिर काफी प्रसिद्ध है ।
बैसाखी का दिन होने के कारण यहां पर काफी भीड थी और अब और ज्यादा वाहन आने शुरू हो गये थे । मंदिर में चप्पल स्टैंड पर जूते निकालने के बाद मै मंदिर मे दर्शन करने गया । मंदिर में माता की सुंदर मूर्ति विराजमान है । मंदिर में अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है और साथ ही यहां दोनो समय लंगर भी चलता है । मंदिर से खूबसूरत नजारे दिखायी देते हैं ।
इसी मंदिर परिसर में अन्य देवी देवताओ के भी मंदिर बने हुए हैं । उस दिन देवी की चल डोली भी मंदिर में ही रखी हुई थी जो कि थोडी ही देर में अपनी यात्रा पर चल दी । वो रिवालसर के मेले में देव समागम में जा रही थी । देव समागम हिमाचल में काफी प्रसिद्ध है यहां पर सभी देवी देवताओ की चल प्रतिमाऐं अपने मंदिर से मेला में जाते हैं और वहां पर सभी देवताओ का मिलन भी होता है और साथ ही लोगो को सभी देवी देवताओ को एक साथ देखने का मौका भी मिल जाता है ।
माता की डोली को लेकर चलने वाले लोगो में तुरही और ताशे बजाने वाले आगे आगे चलते हैं । रास्ते में मिलने वाले सभी लोग डोली को प्रणाम करते और आर्शीवाद लेते जाते हैं ।
Beautifully captured!
ReplyDeleteI have heard a lot about this temple... beautifully captured...
ReplyDeleteawesome !!
ReplyDelete