गुरूद्धारा मणिकर्ण साहिब को गुरूद्धारा श्री गुरू नानक देव जी मणिकर्ण के नाम से भी जाना जाता है । कहा जाता है कि गुरू नानक देव जी अपनी यात्रा के दौरान हिमाचल में भुंतर में बिजली महादेव और मंडी आदि अन्य जगहो की यात्रा करते हुए मणिकर्ण भी पहुंचे थे । ये भी कहा जाता है कि उन्होने यहां पर लंगर भी बनवाया था
गुरूद्धारा मणिकर्ण साहिब को गुरूद्धारा श्री गुरू नानक देव जी मणिकर्ण के नाम से भी जाना जाता है । कहा जाता है कि गुरू नानक देव जी अपनी यात्रा के दौरान हिमाचल में भुंतर में बिजली महादेव और मंडी आदि अन्य जगहो की यात्रा करते हुए मणिकर्ण भी पहुंचे थे ।
जब गुरूनानक जी यहां पर पहुंचे तो उनके साथ भाई बाला और मरदाना भी थे । यहां पर गुरू नानक देव ने चमत्कार किया जिनका जिक्र भाई बाला ने अपनी पुस्तक में किया है । जब वे यहां पर पहुंचे तो उनके पास खाने का राशन तो था पर पकाने का साधन नही था । गुरूजी ने उनसे एक पत्थर उठाने को बोला । पत्थर उठाने पर उसके नीचे से खौलते पानी का स्त्रोत निकला । गुरूजी ने अनाज और चावल एक पोटली में करके उसमें डालने को बोला । जैसे ही वे अनाज उस चश्मे में डाले तो वे गायब हो गये । भाई बाला बडे दुखी हुए पर गुरूजी ने उनसे कहा कि वे दुखी ना होंवे बल्कि अरदास करें कि यदि पोटली मिल जायेगी तो वे भगवान नाम की रोटी निकालेंगें । ऐसी अरदास करते ही पोटली मिल गयी । तब से यहां पर इस गुरूद्धारे में ऐसे ही लंगर पकता है
कहा जाता है कि गुरू गोविंद सिंह जी ने भी अपने पंज प्यारो के साथ इस स्थान की यात्रा की थी ।
मणिकर्ण को अपने गर्म पानी के स्त्रोतो के लिये भी जाना जाता है । इन गर्म पानी के कुंडो में स्नान करना त्वचा के रोगो के लिये बढिया माना जाता है ।
कुल्लु से 45 किलोमीटर दूर स्थित मणिकर्ण पार्वती घाटी में है । मनाली से मणिकर्ण करीब 70 किलोमीटर दूर है । मणिकर्ण पहुंचने के लिये भुंतर से रास्ता कटता है ।
राम राम जी, क्या बात आप भी लड़कियों के फोटो खींचने लगे हो क्या ?....
ReplyDeleteyaad taaja ho gyi manikaran ki.cold cave bhi pass hi hai
ReplyDeleteसुन्दर यात्रा वर्णन। तस्वीरें भी बहुत अच्छी है।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर चित्रमय यात्रा वृतांत....
ReplyDelete
ReplyDeleteवाह----सुंदर यात्रा का वर्णन
उत्कृष्ट प्रस्तुति
सादर
आग्रह है मेरे ब्लॉग में भी सम्मलित हों
पापा ---------
Great Capture..The Photos look awesome..
ReplyDeleteVery beautiful pics. Manu can you identify the saint in Image No.6 please
ReplyDelete