मंणिकर्ण में जगह जगह उबलते हुए जल के फव्वारे हैं जिनसे चर्म रोग भी ठीक हो जाते हैं । ऐसा ही एक कुंड शिव मंदिर में भी है । शिव
मणिकर्ण की कथा तो मै पहली पोस्ट में बता चुका हूं पर आज मै आपको बताता हूं शिव मंदिर मणिकर्ण के बारे में । वैसे तो मंणिकर्ण में जगह जगह उबलते हुए जल के फव्वारे हैं जिनसे चर्म रोग भी ठीक हो जाते हैं । ऐसा ही एक कुंड शिव मंदिर में भी है । शिव मंदिर जाने के लिये राम मंदिर से नैना भगवती होते हुए यहां के संकरे बाजारो और गलियो से होकर आना होता है । मंदिर के अंदर एक जगह ऐसा ही गर्म जल का कुंड है और उसी के सामने शिवजी का सुंदर मंदिर । कुंड के पास ही चावल की छोटी छोटी पोटलियां मिल जाती हैं जिसको यहां आने वाले लोग खुद चावल पकाकर देख सकते हैं । वैसे यहां मंदिर के फर्श में काफी गर्माहट रहती है । मंदिर के दांयी ओर से एक रास्ता गुरूद्धारे में चला जाता है । मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति स्थापित है । शिव परिवार के सामने और कुंड के बीच में पीतल के नंदी की काफी बडी प्रतिमा है ।
मै इसी रास्ते से गुरूद्धारे में चला गया । शिव मंदिर वाले रास्ते से घुसते ही गुरूद्धारे में सबसे पहले लंगर आता है । वहां पर लोग खाना खा रहे थे । पहले तो मैने भी सोचा कि यहीं पर खाना खा लेता हूं पर फिर ध्यान से देखा तो कुछ लोग हाथ से चावल खा रहे थे ।इसका मतलब था कि यहां पर चम्मच का साधन नही था । पत्नी साथ में हो तो चम्मच उनके पर्स में मिल जाती है पर यहां तो मै अकेला ही घुमक्कडी कर रहा था । इतने में एक सरदार जी ने टोका कि आपके सिर पर रूमाल नही है । मुझे ध्यान आया कि हां यहां पर सब सिर पर रूमाल रखते हैं पर मेरे पास नही था । इतने में उसने इशारा किया कि यहां आगे चलकर आपको सिर पर रखने के लिये कपडा मिल जायेगा पर तब तक मै वापस चल चुका था । चप्पल भी मैने शिव मंदिर के बाहर ही निकाले हुए थे जिन्हे पहनकर मैने वहीं पर एक होटल देखा और उसी में खाना खाने बैठ गया ।
खाना बनाने वाले हिमाचल के पालमपुर का एक जोडा था । पति पत्नी दोनो ने यहां पर दुकान किराये पर ली हुई थी । खाना बढिया था जिसे खाकर मै वापस चल पडा राम मंदिर की ओर
खाना बनाने वाले हिमाचल के पालमपुर का एक जोडा था । पति पत्नी दोनो ने यहां पर दुकान किराये पर ली हुई थी । खाना बढिया था जिसे खाकर मै वापस चल पडा राम मंदिर की ओर
Great shot!
ReplyDeleteInteresting. The heat maybe because of the presence of sulphur in the water
ReplyDelete