m g road gangtok ड्राइवर ने हमें बडी टैक्सी के स्टैंड पर छोड दिया । वहां से हमने छोटी टैक्सी की 110 रूपये में देवराली स्टैंड तक के लिये ...
m g road gangtok |
ड्राइवर ने हमें बडी टैक्सी के स्टैंड पर छोड दिया । वहां से हमने छोटी टैक्सी की 110 रूपये में देवराली स्टैंड तक के लिये । दूसरी टैक्सी हरियाणा वालो के लिये करवा दी ।
यहां पर टैक्सी वाले ने रास्ते में हमें बताया कि एम जी रोड पर सिक्किम टूरिज्म का सांस्कृतिक कार्यक्र्म चल रहा है अगर आप देखना चाहें तो मै आपको वहां पर उतार दूंगा । हमने सोचा कि अभी समय है तो एम जी रोड ही घूम लेते हैं । यही सोचकर हम एम जी रोड पर ही उतर गये । एम जी रोड यानि महात्मा गांधी रोड ।
यहां पर बीच में महात्मा गांधी की मूर्ति लगी है । नीचे सडक से कहीं से भी आप सीढी चढकर आ सकते हो । गांधी की मूर्ति के पास ही शानदार फव्वारा लगा है । बीच में पौधो की और फूलो की एक से एक किस्मे लगी हैं । यहां पर मिजोरम का मिजो डांस चल रहा था । इस डांस की खास बात होती है कि मिजो लडकियां जब नाचती हैं तो मिजो युवक नीचे बांसो को इस तरीके से चलाते हैं कि बांसो के डिजाइन बदलते रहते हैं और युवतियां उससे टच भी नही होती हैं ।
NORTH EAST TOUR-
इस मार्किट का नाम सुनकर तो आप सोचोगे कि ये भी अन्य पर्यटक स्थलो की मार्किट जैसी ही है पर यदि आप किसी बहुत सारे शहरो में घूम चुके आदमी से राय लो कि आपको कौन सी मार्किट पसंद आयी तो अगर वो इस मार्किट को सबसे उपर लेगा । क्यो ? यहां पर सामान सस्ता है ? जी नही सामान बढिया या सस्ता तो और कहीं भी मिल सकता है पर अगर आप मार्किट को सिर्फ देखने जाओ तो ये मार्किट आपको पसंद आयेगी ।
क्योंकि एक तो ये बहुत ही साफ सुथरी है और रहती है । यहां पर सार्वजनिक धूम्रपान की सख्त मनाही है । बहुत चौडी सडक है शायद सौ फुट की । बीच में डिवाइडर सा है जिसमें तरह तरह के फूल लगे हैं और बैठने के लिये जगह जगह बैंच बनी हैं । वैसे तो अन्य पहाडी स्थलो में अंग्रेजो द्धारा बनवायी हुई माल रोड जैसे कि शिमला , मसूरी में , नैनीताल में हैं पर वहां पर कहीं पर घोडे वाले गंदगी फैलाते हैं तो कहीं पर रेहडी पटरी दुकानदार पर यहां पर वो सब नही है ।
सडक पर सुंदर टायल्स लगी हैं और रात में तो जगमगाती रोशनी में इसे देखना और भी मजेदार होता है ।
टूरिस्ट सीजन में भी मार्किट की ज्यादातर दुकाने रात के आठ नौ बजे तक बंद हो जाती हैं । मार्किट में एक से एक शोरूम और रैस्टोरेंट हैं । महंगाई तो गारंटीड है । महंगाई से राहत चाहिये तो कहीं भी छोटी सी गली में सीढिया दिखे तो उनसे नीचे आईये । यहां आपको गारंटिड राहत मिलेगी ।
मैने तो यहां पर कुछ देर के लिये नेट सर्फिंग भी की । करीब आधे घंटे के लिये ही बीस रूपये देने पडे और दुकान ढूंढने के लिये पन्द्रह मिनट लगे क्योंकि जो बोर्ड मेन रोड से दिख रहा था उसके लिये सीढियो के मकडजाल में उलझना पडा ।
डांस देखने के बाद हम लाल बाजार गये । लाल बाजार जाने के लिये यहां से हल्की सी सीढियां हैं । लाल बाजार की छत पर ट्रेड फेयर लगा था । उसमें घूमते घूमते हम लाल बाजार के नीचे की ओर चले । असल में हम एम जी रोड की ओर से लाल बाजार की सीधे छत पर चढ गये थे । अब एक एक मंजिल नीचे उतरते और घूमते आ रहे थे । लाल बाजार वैसे चार मंजिला है । छत पर ट्रेड फेयर था तो बीच की मंजिलो पर कपडे का बाजार था । सबसे नीचे की मंजिल पर सब्जी और फलो की मार्किट थी ।
सबसे नीचे उतरते ही हम मेन रोड पर आ गये थे । इस मेन रोड पर से ही हमने मारूति आठ सौ टैक्सी पकडी जिसने पन्द्रह रूपये प्रति सवारी लेकर हमें देवराली तक पहुंचा दिया । आज सारा दिन हम मजे में घूमे पर शाम को होटल पहुंचते ही बारिश पडनी शुरू हो गयी तो हम खाना खाने के लिये कल वाले रैस्टोरेंट में नही गये बल्कि अपने होटल में से ही खाना मंगा लिया ।
m g road gangtok |
m g road gangtok |
m g road gangtok |
m g road gangtok |
m g road gangtok |
Mizo dance |
Mizo dance |
Rope way is closed |
सारा का सारा शहर मॉल रोड में उतर आता है।
ReplyDeleteशिमला का माल रोड जैसा लग रहा है
ReplyDeleteNano Drive with MTV show ke liye yahaan gaye the. Sikkim is so beautiful and the people are so happy and warm hearted. Yaadein taaza ho gayeen.
ReplyDeleteThanks for sharing. :)
Beautiful shots.
ReplyDeleteaeisa lagta hai jaise kisi videshi shahar mei ghum rahe hai -- m g raod ki ranginiyan mst hai --
ReplyDeleteM G Road is unique in the sense that no vehicular traffic is allowed here. Even Prime Minister of Chief Minister of Sikkim would only walk on this road. Sikkimese are extremely passionate about flower decoration. Every small or big house, every pavement, every overbridge, every road is decorated with flowers. I just love Gangtok.
ReplyDeleteBy the way, Tok means small mountain / hill - Gangtok, Hanuman Tok, Ganesh Tok. All of these are situated on hills.