समुद्र तल से 2700 मीटर की उंचाई पर किसी भी रास्ते का सफर रोमांचक और मजेदार होता है और ऐसा ही रास्ता मंडल से चोपता तक का था ।
समुद्र तल से 2700 मीटर की उंचाई पर किसी भी रास्ते का सफर रोमांचक और मजेदार होता है और ऐसा ही रास्ता मंडल से चोपता तक का था । एक तो इस रास्ते की खास बात थी कि ये रास्ता जंगली था । पूरे रास्ते में एक दो जगह छोडकर कोई गाडी भी नही मिली और ना ही आदमी दिखे ।
घने जंगलो से घिरा , ज्यादातर रास्ते में सूरज भी नही दिखता । बस कुछ मोड जहां पर पेड नही हैं वहां पर ही धूप लगती थी । इस बजह से ठंड भी लगने लगी थी और ऐसे मोडो पर दो तीन जगह हमने बाइक रोकी भी । एक जगह तो बिस्कुट भी खाये क्योंकि भूख भी जोर की लगने लगी थी पर सोच रहे थे कि चोपता चलकर ही खाना खाया जाये । जिन मोडो पर बाइक रोकी वहां से काफी हसीन नजारे थे । बर्फ से ढकी पहाडो की चोटियो का दृष्य बडा सुहावना था । मुझे अभी से लग रहा था कि जब अभी से इतना सुंदर रास्ता और दृश्य है तो चोपता कितना खूबसूरत होगा । और मेरा अंदाजा गलत नही था ।
चोपता पहुंचते ही हमने सबसे पहले यहां के बस स्टैंड पर बने एक होटल पर बाइक रोकी और खाने का आर्डर दिया । यहां पर थाली 60 रूपये की थी पर गरमागरम रोटी देखकर रूका नही जा रहा था । इसलिये सबसे पहले खाना खाया और फिर कमरे के बारे में सोचा
आगे कल चोपता और तुंगनाथ में
घने जंगलो से घिरा , ज्यादातर रास्ते में सूरज भी नही दिखता । बस कुछ मोड जहां पर पेड नही हैं वहां पर ही धूप लगती थी । इस बजह से ठंड भी लगने लगी थी और ऐसे मोडो पर दो तीन जगह हमने बाइक रोकी भी । एक जगह तो बिस्कुट भी खाये क्योंकि भूख भी जोर की लगने लगी थी पर सोच रहे थे कि चोपता चलकर ही खाना खाया जाये । जिन मोडो पर बाइक रोकी वहां से काफी हसीन नजारे थे । बर्फ से ढकी पहाडो की चोटियो का दृष्य बडा सुहावना था । मुझे अभी से लग रहा था कि जब अभी से इतना सुंदर रास्ता और दृश्य है तो चोपता कितना खूबसूरत होगा । और मेरा अंदाजा गलत नही था ।
चोपता पहुंचते ही हमने सबसे पहले यहां के बस स्टैंड पर बने एक होटल पर बाइक रोकी और खाने का आर्डर दिया । यहां पर थाली 60 रूपये की थी पर गरमागरम रोटी देखकर रूका नही जा रहा था । इसलिये सबसे पहले खाना खाया और फिर कमरे के बारे में सोचा
आगे कल चोपता और तुंगनाथ में
चोपता ऐसी जगह है जहाँ बार-बार अजने को मन करता है।
ReplyDeleteखाना देखकर भूख लगने लगी भाई...चोपता वाकई बहुत ही खूबसूरत स्थान हैं...
ReplyDelete