हारास के बाद श्रीकृष्ण ने राधा जी से कुछ मांगने के लिये कहा तो उन्होने मांगा कि जो भी इस तिथि को राधा कुंड में स्नान करे उसे पुत्र प्राप्ति हो इसलिये इस तिथि यानि कार्तिक मास की अष्टमी को आधी रात को स्नान करने के लिये देश ही नही विदेशो से भी भी दंपत्ति आते हैं ।
कहते हैं कि राधा कुंड को राधा ने कृष्ण जी अपने कंगन से खोदकर बनाया था । कथा है कि जब कृष्ण जी गाय चराया करते थे तो उन पर अरिष्टासुर नाम के एक राक्षस ने गाय के बछडे का रूप धरकर हमला किया ।
श्रीकृष्ण ने उसका वध कर दिया पर चूंकि उस समय वो बछडे यानि गौवंश के रूप में था तो इसलिये गौवंश हत्या के पाप से बचने के लिये उन्होने अपनी बांसुरी से श्याम कुंड खोदा । राधा जी ने भी बराबर में अपने कंगन से राधा कुंड खोदा । यहां पर उन्होने महारास भी रचाया ।
महारास के बाद श्रीकृष्ण ने राधा जी से कुछ मांगने के लिये कहा तो उन्होने मांगा कि जो भी इस तिथि को राधा कुंड में स्नान करे उसे पुत्र प्राप्ति हो इसलिये इस तिथि यानि कार्तिक मास की अष्टमी को आधी रात को स्नान करने के लिये देश ही नही विदेशो से भी भी दंपत्ति आते हैं । सप्तमी के दिन निर्जला व्रत रखकर रात के 12 बजे लाखो लोग कुड में डुबकी लगाते हैं
ये आस्था और विश्वास का संगम होता है
दोनो कुंड पास पास बने हुए हैं गाइड ने हमें यहां के बारे में विस्तार से बताया था । वैसे दोनो जगहे काफी सुंदर भी हैं मथुरा के दर्शनीय स्थलो में से एक है ये दोनो कुंड
श्रीकृष्ण ने उसका वध कर दिया पर चूंकि उस समय वो बछडे यानि गौवंश के रूप में था तो इसलिये गौवंश हत्या के पाप से बचने के लिये उन्होने अपनी बांसुरी से श्याम कुंड खोदा । राधा जी ने भी बराबर में अपने कंगन से राधा कुंड खोदा । यहां पर उन्होने महारास भी रचाया ।
महारास के बाद श्रीकृष्ण ने राधा जी से कुछ मांगने के लिये कहा तो उन्होने मांगा कि जो भी इस तिथि को राधा कुंड में स्नान करे उसे पुत्र प्राप्ति हो इसलिये इस तिथि यानि कार्तिक मास की अष्टमी को आधी रात को स्नान करने के लिये देश ही नही विदेशो से भी भी दंपत्ति आते हैं । सप्तमी के दिन निर्जला व्रत रखकर रात के 12 बजे लाखो लोग कुड में डुबकी लगाते हैं
ये आस्था और विश्वास का संगम होता है
दोनो कुंड पास पास बने हुए हैं गाइड ने हमें यहां के बारे में विस्तार से बताया था । वैसे दोनो जगहे काफी सुंदर भी हैं मथुरा के दर्शनीय स्थलो में से एक है ये दोनो कुंड
बहुत सुंदर चित्र ....
ReplyDeleteआपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार १६ /४/ १३ को चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका वहां स्वागत है ।
ReplyDeleteअभी तक कितने भरे-पुरे हैं-देख कर बहुत अच्छा लगा 1
ReplyDeleteसुन्दर फोटोग्राफी
ReplyDelete