भीमाकाली मंदिर , मंडी , हिमाचल प्रदेश के बारे में कहा जाता है कि इस जगह भगवान श्री कृष्ण ने बानासुर को मार डाला था । कृष्ण के बाद उनके यादव अनुयायियो ने इस मंदिर को बनवाया था । माता भीमाकाली को रामपुर बुशहर के राजाओ की आराध्या देवी माना जाता है और भीमाकाली देवी का प्रसिद्ध मंदिर और मुख्य मंदिर सराहन में ही माना जाता है
भीमाकाली मंदिर , मंडी , हिमाचल प्रदेश के बारे में कहा जाता है कि इस जगह भगवान श्री कृष्ण ने बानासुर को मार डाला था । कृष्ण के बाद उनके यादव अनुयायियो ने इस मंदिर को बनवाया था । माता भीमाकाली को रामपुर बुशहर के राजाओ की आराध्या देवी माना जाता है और भीमाकाली देवी का प्रसिद्ध मंदिर और मुख्य मंदिर सराहन में ही माना जाता है
इस मंदिर की महत्ता भी कम नही है और यहां हर साल काफी बडे स्तर पर काली देवी की पूजा की जाती है । मंदिर परिसर काफी सुंदर बनाया गया है और एक लम्बे से रैम्पस से चढकर हम दूसरी मंजिल और फिर तीसरी मंजिल पर पहुंचते हैं । सबसे उपर माता का मंदिर है । माता की मूर्ति का फोटो लेने की आज्ञा पंडित जी ने दे दी । वैसे ये मंदिर केवल भक्ति का ही केन्द्र नही है अपितु यहां पर अच्छी खासी पिकनिक की जा सकती है इ
सके लिये मंदिर परिसर में सुंदर फूलो के साथ साथ झूले वगैरा भी लगे हुए हैं अगर आप मंडी से होकर गुजर रहे हैं तो आपको 30 मिनट से ज्यादा नही लगेंगें इस सुंदर जगह को देखने में वो भी मेन नेशनल हाइवे से सिर्फ एक पुल पार करके मंदिर तक आने में । मंदिर व्यास नदी के किनारे बसा है और मंदिर संस्थान ने नदी के किनारे भी काफी सुंदरता से सजाया है नदी के किनारो को भी । वहां पर शेरो की और वन को जाते पांडवो की प्रतिमायें लगायी गयी हैं ।
अभी मंडी में और भी जगहे हैं तो आइये देखते हैं भूतनाथ मंदिर और अर्धनारीश्वर मंदिर को कल की पोस्ट में
Have you discovered this website by now?
ReplyDeletehttp://digital-photography-school.com/
It is a great place to learn photography at your own pace.