फोटो साभार जागरण समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने साथी को मनोरोगी बताया है । अब समाजवादी पार्टी ने जांच विचार करके ही ये आरोप लगाया होगा क्यों...
फोटो साभार जागरण |
समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने साथी को मनोरोगी बताया है । अब समाजवादी पार्टी ने जांच विचार करके ही ये आरोप लगाया होगा क्योंकि जो खुद मनोरोगी ना हो वो ही शायद दूसरे को मनोरोगी घोषित कर सकता है ऐसे में समाजवादी पार्टी ने जब ये आरोप लगाया तो मेरे मन में एक सवाल आया कि आजकल बेनी प्रसाद वर्मा ज्यादा चर्चा में हैं । दिग्विजय सिंह कुछ खामोश से हैं । बेनी के खूब बयान आ रहे हैं वे चर्चा में आना चाहते हैं और उसमें सफल भी आंशिक रूप से हो रहे हैं उनके पूर्णरूपेण सफल ना हो पाने की वजह ये है कि वे ग्लोबल नही हैं उनके बयान केवल समाजवादी पार्टी के परिवार तक ही सीमित हैं उन्ही पर कुछ दिन तक सोचकर एक नया प्रहार करते हैं जबकि दिग्विजय सिंह इसके उलट हैं वे बीजेपी , संघ , रामदेव , अन्ना हजारे और लगभग कांग्रेस के लिये परेशानी का सबब बनने वाले हर हमले की ढाल बन जाते हैं । उनकी एक खास बात ये भी है कि उनका खुफिया तंत्र काफी मजबूत है या फिर सरकारी तोते की सेवायें गुपचुप रूप से उनको दी जा रही हैं कुल मिलाकर जो भी बात हो पर ये पक्का है कि अगर बेनी ने अपना ग्लोबलाइजेशन नही किया तो वो नाम के ही चर्चित बनकर रह जायेंगें । अगर उन्हे दिग्विजय सिंह से आगे निकलना है तो फिर सोनिया गांधी की राह में आने वाले सभी रोडो पर बयान देने होंगें तभी मीडिया उनकी ओर ज्यादा आकृष्ट होगा
COMMENTS