रानी अमृत कौर पार्क जिसे तारना हिल्स, मंडी पर बनाने के बाद दलाई लामा ने जनता के लिये खोला था बस अडडे से मिला हुआ ही जिला पंचायत का गेस्ट हाउस है ।
रानी अमृत कौर पार्क जिसे तारना हिल्स, मंडी पर बनाने के बाद दलाई लामा ने जनता के लिये खोला था एक सुंदर और छोटा सा पार्क, जो कि तारना देवी मंदिर के बगल में होने के कारण और ऐसी पहाडी पर होने के कारण जो कि मंडी शहर का बढिया नजारा प्रस्तुत करती हैं , काफी सुंदर लगता है ।
शाम का समय था इसलिये नीचे मंडी शहर का नजारा तो मै ले नही पाया हालांकि कुछ बच्चे मस्ती कर रहे थे और वो इतने शरारती थे कि फूलो को भी कुचलने से नही रूक रहे थे । मैने उन्हे ऐसी शरारत करते देखा तो पहले तो अपना कैमरा उधर घुमा दिया पर वे बार बार चलायमान थे बिलकुल किसी चिडिया की तरह तो पकड में ही नही आ रहे थे
शैतानी मुस्कान लिये इन बच्चो को मैने समझाया तो वो मान तो गये पर दूसरी ओर चले गये । शांति और सुंदरता इस पार्क की खास बात है अगर आप मंडी में हैं तो यहां पर काफी समय बिता सकते हैं आराम से और सुकून से
पार्क में ही मुझे अंधेरा हो गया था । पहला फोटो जो मैने इस पोस्ट का लगाया है वो मैनुअल सैटिंग की वजह से ही खराब हो गया है पर शुक्र है कि मंदिर के फोटो ठीक रह गये । क्या करें मैनुअल फोटोग्राफी में दिमाग काफी लगाना पडता है ।
अब समय था रहने का ठिकाना ढूंढने का । मै वापिस शहर आया तो मुझे पता चला कि यहां पर रहने की बढिया जगह और सस्ती भी अंदर भूतनाथ मंदिर के पास मिल सकती है पर वहां पर बाइक खडी करने की जगह मुश्किल है । तभी किसी दूसरे बंदे से पूछा तो उसने बताया कि आप जिला पंचायत के गेस्ट हाउस में क्यों नही रूकते ?
वो कहां पर है ?
बस अडडे के पास
बस अडडा मैने देखा था पहले के चक्कर में तो मै सीधा वहीं पहुंच गया । सबसे पहले तो मैने बस अडडे के पास में पैट्रोल डलवाया 200 रूपये का उसके बाद मैने देखा कि बस अडडे से मिला हुआ ही जिला पंचायत का गेस्ट हाउस है । मैने वहां पर जाकर पूछा तो उन्होने बताया कि 100 रूपये में डोरमैट्री है और 300 रूपये में कमरा ।
पूरे गेस्ट हाउस में मेरे सिवाय कोई नही था बस एक मैनेजर था । मैने फिर भी कमरा लिया क्योंकि डोरमैट्री का मतलब था कि रात को मै सो जाउं और मेरा कैमरा वगैरा रखा हो और कोई यात्री देर सबेर आये तो मै क्या जागकर देखूंगा ? अपना कमरा हो तो सामान फेंको और आराम से सो जाओ
ये गेस्ट हाउस नया बना है और सारी आधुनिक सुविधाये हैं । गीजर से लेकर एल सी डी टीवी तक अटैच बाथरूम के साथ । मेन हाइवे पर है आप लोगो में से कोई मंडी में रूकना चाहे तो पहले यहीं पर ट्राई करे
शाम का समय था इसलिये नीचे मंडी शहर का नजारा तो मै ले नही पाया हालांकि कुछ बच्चे मस्ती कर रहे थे और वो इतने शरारती थे कि फूलो को भी कुचलने से नही रूक रहे थे । मैने उन्हे ऐसी शरारत करते देखा तो पहले तो अपना कैमरा उधर घुमा दिया पर वे बार बार चलायमान थे बिलकुल किसी चिडिया की तरह तो पकड में ही नही आ रहे थे
शैतानी मुस्कान लिये इन बच्चो को मैने समझाया तो वो मान तो गये पर दूसरी ओर चले गये । शांति और सुंदरता इस पार्क की खास बात है अगर आप मंडी में हैं तो यहां पर काफी समय बिता सकते हैं आराम से और सुकून से
पार्क में ही मुझे अंधेरा हो गया था । पहला फोटो जो मैने इस पोस्ट का लगाया है वो मैनुअल सैटिंग की वजह से ही खराब हो गया है पर शुक्र है कि मंदिर के फोटो ठीक रह गये । क्या करें मैनुअल फोटोग्राफी में दिमाग काफी लगाना पडता है ।
अब समय था रहने का ठिकाना ढूंढने का । मै वापिस शहर आया तो मुझे पता चला कि यहां पर रहने की बढिया जगह और सस्ती भी अंदर भूतनाथ मंदिर के पास मिल सकती है पर वहां पर बाइक खडी करने की जगह मुश्किल है । तभी किसी दूसरे बंदे से पूछा तो उसने बताया कि आप जिला पंचायत के गेस्ट हाउस में क्यों नही रूकते ?
वो कहां पर है ?
बस अडडे के पास
बस अडडा मैने देखा था पहले के चक्कर में तो मै सीधा वहीं पहुंच गया । सबसे पहले तो मैने बस अडडे के पास में पैट्रोल डलवाया 200 रूपये का उसके बाद मैने देखा कि बस अडडे से मिला हुआ ही जिला पंचायत का गेस्ट हाउस है । मैने वहां पर जाकर पूछा तो उन्होने बताया कि 100 रूपये में डोरमैट्री है और 300 रूपये में कमरा ।
पूरे गेस्ट हाउस में मेरे सिवाय कोई नही था बस एक मैनेजर था । मैने फिर भी कमरा लिया क्योंकि डोरमैट्री का मतलब था कि रात को मै सो जाउं और मेरा कैमरा वगैरा रखा हो और कोई यात्री देर सबेर आये तो मै क्या जागकर देखूंगा ? अपना कमरा हो तो सामान फेंको और आराम से सो जाओ
ये गेस्ट हाउस नया बना है और सारी आधुनिक सुविधाये हैं । गीजर से लेकर एल सी डी टीवी तक अटैच बाथरूम के साथ । मेन हाइवे पर है आप लोगो में से कोई मंडी में रूकना चाहे तो पहले यहीं पर ट्राई करे
very informative post and I loved the photographs of the walking flowers .. the small kids .very nice !
ReplyDelete