ब्रहम गंगा , मणिकर्ण में एक सुंदर और ज्यादा ना जाने वाले स्थलो में से है । जब मै शिव मंदिर के पास खाना खा रहा था तो उसी हिमाचली जोडे ने मुझे ब्रहम गंगा के बारे में बताया । मै उनसे जानकारी ले रहा था कि यहां पर कौन कौन सी जगहे हैं देखने लायक ।
ब्रहम गंगा , मणिकर्ण में एक सुंदर और ज्यादा ना जाने वाले स्थलो में से है । जब मै शिव मंदिर के पास खाना खा रहा था तो उसी हिमाचली जोडे ने मुझे ब्रहम गंगा के बारे में बताया । मै उनसे जानकारी ले रहा था कि यहां पर कौन कौन सी जगहे हैं देखने लायक । ब्रहम गंगा के लिये रास्ता राम मंदिर के बराबर से उपर को जाता है । कुछ दूर तक ये रास्ता गांव के घरो के बीच को जा रहा था कि अचानक एक जगह जाकर अचानक खाई आ गयी । अब आगे रास्ता है या नही ये पूछने के लिये मैने एक घर में पीछे जाकर दरवाजा खटखटाया तो एक औरत बाहर आयी । मेरे ब्रहम गंगा के बारे में पूछने पर उसने बताया कि ये रास्ता था पर भूस्खलन से बर्बाद हो गया अब आप हमारे घर के उपर वाले रास्ते से जाओ वहां पर एक लकडी का छोटा सा पुल है उससे नीचे उतर जाना । मै उसके बताये रास्ते पर चलता रहा । कुछ दूर जाकर लकडी का पुल आया और उसके बाद एक दम से उतराई जो कि सीढियो में थी । यहां कहीं कहीं पत्थरो पर लिखा था ब्रहम गंगा । थोडी ही देर में मै ब्रहम गंगा पर पहुंच गया । ये दो नदियो का संगम है । यहां पर एक बार बाढ आयी थी जिसमें यहां पर बना पुराना मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था । वैसे ये कोई प्रचलित पर्यटक स्थल नही है इसलिये यहां पर एक बंदे ने पत्थरो के नीचे को चाय और मैगी की दुकान खोली हुई थी । मै वहीं पर बैठ गया और मैगी बनाने को कहा । ये जगह सुंदर लग रही थी । सूर्यास्त होने जा रहा था और दृश्य सुहावना था । इतने में दो लडकियां उस दुकान वाले बंदे के पास आयी पर मुझे बैठा देखकर वे अपनी लोकल भाषा में कुछ कहती हुई पीछे की ओर चली गयी । मै समझ गया कि भाई वो उस लडके से मिलने आयी थी पर दुकान वाले ने अपनी भाषा में बताया कि अभी ग्राहक है तो वे पीछे की ओर चली गयी । उनके जाने के बाद मैने मैगी खायी और चाय पी । उसके बाद मै उठकर चल पडा । जब मै दुकान के पीछे वापिस गया तो वे लडकियां वहीं पर खडी थी इस इंतजार में कि मै कब वहां से हटूं । मुझे हंसी भी आयी पर एक बात पर मैने गहराई से सोचा कि उस दुकानदार ने अपने व्यापारी कर्म को पहले समझा और एक बार भी मुझे जल्दी करने को ना कहा ना ही दिखाया । बाकी प्रेम तो शाश्वत सत्य है
tyagi ji ram-ram! uttam yatra varnan aur photos. or maggie juldi-juldi khani padi hogi aapko...??
ReplyDelete