पनचक्की ही केवल उस जगह का आकर्षण नही थी । उस जगह यानि मेन रोड से नीचे उतरकर एक रास्ता उपर पहाडी पर बसे एक गांव को जा रहा था जहां पर नदी की धारा पर एक छोटा सा पुल बना था । छोटी सी धारा का पानी बहुत ही साफ और निर्मल था । उस पुल के एक ओर उंचे उंचे पहाड थे तो दूसरी ओर काफी दूर तक
beautiful village in himachal
अब वक्त था कुछ आसपास घूमने का । जब मै मेले से होकर जंजैहली होटल की ओर वापिस जा रहा था तो मुझे रास्ते में एक पनचक्की दिखायी दी । पनचक्की ही केवल उस जगह का आकर्षण नही थी । उस जगह यानि मेन रोड से नीचे उतरकर एक रास्ता उपर पहाडी पर बसे एक गांव को जा रहा था जहां पर नदी की धारा पर एक छोटा सा पुल बना था ।
छोटी सी धारा का पानी बहुत ही साफ और निर्मल था । उस पुल के एक ओर उंचे उंचे पहाड थे तो दूसरी ओर काफी दूर तक खेती हो रही थी । वो दृश्य इतना सुहावना था कि आंखो में बसाया नही जा रहा था । मैने काफी फोटो लिये । गांव के लोग मेले में से वापिस होकर अपने अपने घरो को जा रहे थे । मै उस गांव को भी जाना चाहता था जहां जाने के लिये रास्ता केवल पगडंडी से होकर ही जाता था कोई सडक नही थी । और वो पगडंडी केवल खेतो के बीच को गुजरती थी । उस गांव में जाने से पहले जिस पुल पर मै बैठा था वहीं नीचे की ओर पनचक्की लगी थी । पनचक्की हालांकि मैने बहुत देखी हैं और उत्तराखंड की रूपकुंड की यात्रा में मैने इसके बारे में एक पोस्ट भी लिखी थी पर यहां इस पनचक्की के पीछे की बैकग्राउंड ने चार चांद लगा दिये थे उसकी सुंदरता में । मै सोच रहा था कि अब अगर मै इस गांव की ओर चला तो मुझे जाने और आने में अंधेरा हो जायेगा क्योंकि पैदल जाना होगा । इसलिये मैने अगली बार के लिये विचार त्याग दिया पर सच बताउं इस गांव में जाने की इच्छा है क्यूंकि जंजैहली कस्बा इतना सुंदर नही था जितना ये गांव लग रहा था
bahut acha laga y gao k darshan.like a dream village.
ReplyDeleteहमारी हिमाचल यात्रा अगले मौसम तक के लिए स्थगित हो गई है। ईश्वर ने चाहा तो 2 महीने लगातार हिमाचल भ्रमण करना है।
ReplyDeletebhaut badheya manu ji aapne to hume ye sundar goan yahe par dekha deya par ye ladki ka photo kyu lagaya is tarah thik nahi hai ladki ka photo lena or blog par post karna
ReplyDeleteWow, how peaceful n serene...
ReplyDeletesundar ! Gori tera gaav bada pyara ;-)
ReplyDeleteyeh Wakeyee Apna Bharat hai? SWitzerland se to jyada sunder hai yeh.. bahut hee badiya photo hain. Woh jharney kee photo to bahut umda kheenchee hai aapne.
ReplyDeletelife is cool out there on the hills in the small villages .. no rush .. !! life can be spent like a miser :)
ReplyDeleteWonderful captures and nice info :) Lovely village !
ReplyDelete