शटर को एक सैकेंड या इससे ज्यादा खुला रखने के लिये कैमरे का ट्राइपोड या फिर किसी स्थिर जगह पर रखा होना जरूरी है ये काम हाथ में लिये लिये सम्भव नही है
night photography tricks,रात में फोटोग्राफी
। रानीखेत से करीब दो किलोमीटर पहले गाडी रोककर मैनुअल फोटोग्राफी के रात में फोटो खींचने के टिप्स बताये जाने लगे । सीखने के लिये क्या समय और क्या जगह ? वैसे जगह अच्छी थी । मुख्य रूप से एक तो लाइट पेंटिग और रात के अंधेरे में अंधेरा होते हुए भी रोशनी किस किस तरहे से सैटिंग करके बढायी जाये यही था ।
मुख्य बात सीखने की ये थी कि रात को तारो की तरह चमकते हुए शहर की रोशनियों को अगर हम फोटो में लेना चाहते हैं तो साधारण प्वांइट एंड शूट कैमरे से नही ले पाते हैं उसका कारण ये है कि उनकी सैटिंग फिक्स रहती है ।
कुछ ज्ञान आपको भी दे देता हूं वैसे मेरे इस ज्ञान के स्पांसर हैं दीपक सिंह जिन्होने इतना सब कुछ प्रयोग करके और बहुत मेहनत से नेट और किताबो से सीखा पर तीन दिन के अंदर मुझे काफी कुछ सिखा दिया
मैनुअल फोटोग्राफी में एक चीज होती है शटर स्पीड । शटर स्पीड या क्लिक करने की कैमरे की स्पीड जिसे हम मैनुअली ही नियंत्रित कर सकते हैं ये स्पीड वैसे तो कैमरे के हिसाब से होती है पर इसे टाइम के हिसाब से देखा जाता है जैसे यदि हम एक सैकेंड के एक हजारवें हिस्से में कोई फोटो लेते हैं तो वो उस फोटो में आये उडते हुए जानवर को अच्छे से कैच कर सकता है या फिर गिरते हुए पानी की बूंदो को फ्रीज कर सकता है पर अगर आप इसी सैटिंग को बदलकर सैकेंड के हिस्सो की बजाय फुल सैकेंडो में ले आते हो तो जैसे कि 5 सैकेंड में एक फोटो तो इसका मतलब कि शटर पांच सैकेंड तक खुला रहेगा और जब शटर इतनी देर तक खुला रहेगा तो वो उस दृश्य में आ रही रोशनी को भरपूर तरीके से लेगा
munsyari yatra-
जैसे कि शहर की या रात को बिल्डिंग से आती रोशनी या फिर बहता झरना
एक बात ध्यान रखने की ये है कि शटर को एक सैकेंड या इससे ज्यादा खुला रखने के लिये कैमरे का ट्राइपोड या फिर किसी स्थिर जगह पर रखा होना जरूरी है ये काम हाथ में लिये लिये सम्भव नही है
रानीखेत में कमरा कमरे में बोका इफैक्ट , चाहे बोतल पर ही सही
शटर स्पीड 1 सैकेंड
शटर स्पीड 10 सैकेंड
अपना व्हाइट शेर रात में
शटर खुला है
लाइट पेंटिंग , शटर को लम्बे समय तक खोलकर
ये कुदरती इफेक्ट है
अचछी जानकारी व चिञो मे सफल परयोग।रानीखेत के पास चौखुबीया गारडन भी सुनदर जगह है शायद आप वहाँ गए तो जऱूर होगे।
ReplyDeleteअच्छी जानकारी के लिए धन्यवाद। कृपया मैन्युअली फोटो के और तरीके भी बताते रहें।
ReplyDelete