रिषीकेश में रिवर राफिटंग करने के बाद हम होटल में आ गये और चैक आउट करके अपनी गाडी में बैठ लिये । बातो बातो में ही तय हो चुका था कि अब मसूरी ...
रिषीकेश में रिवर राफिटंग करने के बाद हम होटल में आ गये और चैक आउट करके अपनी गाडी में बैठ लिये । बातो बातो में ही तय हो चुका था कि अब मसूरी जाना है इसलिये रिषीकेश से देहरादून के लिये चल दिये । जब हम जा रहे थे तो गर्मी काफी थी और गंगा जी के ठंडे शीतल जल से निकलने के थोडी देर बाद ही एसी चलवाना पड गया था ।
रिषीकेश से देहरादून के रास्ते में देहरादून से 22 किलोमीटर पहले लच्छीवाला नाम की एक जगह पडती है । ये देहरादून और उसके आसपास के लोगो के लिये एक बेहतरीन पिकनिक स्पाट है । ये घने जंगल में है जहां पर एक धारा के पानी को रोक कर इस तरह से बना दिया गया है कि यहां पर लोग वाटर पार्क की तरह नहाने का आनंद ले सकें ।
पर्यटक स्थल लच्छीवाला का गर्मियो में खुलने का समय सुबह 8 से शाम 6 बजे तक खुलता है जबकि सर्दियो में 9 से 5 तक । अपने निजी वाहन कार या टैक्सी को अंदर ले जा सकते हैं जहां उसे नहाने वाले स्थान से 50 मीटर की दूरी तक छोड सकते हैं । कार के 30 रूपये लगते हैं पार्किंग के
मै तो नहाने के मूड में नही था पर बाकी तीनो तो गाडी से निकलते ही कूद पडे स्वीमिंग पूल जैसे माहौल में । जगह तो बढिया है पर छडो के लिये । हालांकि परिवार वाले भी थे नहाने वालो में और कपल भी पर मुझे यहां पर माहौल सुरक्षित नही लगा । नहाने के कुछ देर बाद ही अचानक मौसम बदल गया । ये वन क्षेत्र है । एकदम से बारिश होने लगी । मै तो गाडी में आ गया पर तीनो भाई फिर भी नहाते रहे ।
कुछ देर बाद तीनो आ गये तो हम फिर से गाडी में बैठकर चल दिये । बारिश अभी भी पड रही थी और देहरादून ही नही मसूरी तक भी बारिश नही रूकी । मसूरी जाने से पहले शिव मंदिर पडता है । ये मंदिर काफी लोगो की आस्था का केन्द्र है । बारिश कुछ रूकी तो हमने रास्ते में रूक कर प्रकृति के नजारो का आनंद लिया । कुछ फोटो खिंचवाये बेहतरीन नजारो के साथ । मौसम सुहावना हो चुका था और हम मसूरी में प्रवेश करने ही वाले थे ।
Abki bar jab hum massorri jaynge to is swimming pool mein zarur nahayege...
ReplyDeleteआपने अब ब्लॉग से अपनी वेबसाईट बना ली है, यह देखकर बहुत ख़ुशी हुई! आपकी हर पोस्ट बेहतरीन होती है; समग्र चित्रों के संग वर्णन अद्भुत होता है!
ReplyDelete“नव-वर्ष 2014
आपके और आपके समस्त परिवार के लिए
सुखद और समृद्धिशाली हो”
Wishing You and Your Family
a Very Happy & Prosperous
New Year 2014.
सादर/सप्रेम,
सारिका मुकेश
http://sarikamukesh.blogspot.com
http://hindihaiku.blogspot.com
अहा, ऐसा ही मनोरथ स्थान मिल जाये कुछ पल बिताने के लिये।
ReplyDelete