मेरी बेटी अनुष्का के स्कूल का वार्षिकोत्सव था पिछले साल यानि 18 अक्टूबर 2013 को । मै अमूमन जाता नही हूं उसके स्कूल के किसी भी कार्यक्र...
मेरी बेटी अनुष्का के स्कूल का वार्षिकोत्सव था पिछले साल यानि 18 अक्टूबर 2013 को । मै अमूमन जाता नही हूं उसके स्कूल के किसी भी कार्यक्रम में चाहे वो पैरेंटस मीटिंग हो या फिर अन्य कार्यक्रम पर उस दिन मै चला गया । बेटी का विशेष आग्रह था कि कैमरा भी लेकर आना । मै संकोच सा महसूस करता हूं घर परिवार या अडोस पडौस में कैमरे को लेकर
मुझे पोट्रेट फोटो खींचने ना तो आते हैं ना ही रूचि है । मेरी रूचि केवल प्राकृतिक दृश्यो में है और मुझे वे ही अच्छे लगते हैं । जब हम कार्यक्रम में पहुंचे तो काफी बडा शामियाना लगा था और हमारी जगह काफी पीछे थी । हालांकि कैमरे मे काफी जूम था पर इतनी दूर से तो वो भी बढिया से काम नही करता है । इसलिये पहले जुगाड से स्टेज के आगे वाली लाइनो में जगह बनायी गयी । उसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ । ये नवरस नाम का कार्यक्रम था ।
नवरस अर्थात नौ रस , जैसे वीर रस , हास्य रस , क्रोध् रस आदि विषयो पर आधारित एक एक कार्यक्रम थे । बीच बीच में उदघोषणा थी । वैसे तो मैने ज्यादातर कार्यक्रमो की वीडियो भी बनायी है पर काफी सारे फोटो खींचे तो उनमें से कुछ चुनिंदा फोटो मैने इस पोस्ट में डाले हैं । अपना बच्चा तो सबको प्यारा लगता ही है पर कुछ बच्चे तो सबका मन मोह लेते हैं । भूतो पर बने एक कार्यक्रम में लडकियो ने गजब का मेकअप और एक्ट किया । वहीं भोले और मासूम से छोटे छोटे बच्चो से कोई एक्ट करवाने की जरूरत नही पडती वे खुद ही अपने आप में एक एक्ट हैं
तो आप भी आनंद लीजिये इन चित्रो और इन में दिखायी दे रहे मासूमो की मेहनत का
love kids. so innocent. beautiful and natural shots. kudos.
ReplyDeleteColorful Clicks ....
ReplyDeleteसुन्दर बच्चों द्वारा सुन्दर प्रस्तुति एवं मनमोहक तस्वीरें.
ReplyDeleteBeautifull......
ReplyDeleteLovely images
ReplyDeleteप्यारे प्यारे बच्चों की सभी तस्वीरें भी बहुत सुंदर हैं।
ReplyDelete