होटल के कमरो में अटैच बाथरूम था । गीजर भी लगा था पर सब बेकार था क्योंकि यहां पर लाइट नही थी । ऐसा यहां पर अक्सर हो जाता है क्योंकि यहां तक ...
होटल के कमरो में अटैच बाथरूम था । गीजर भी लगा था पर सब बेकार था क्योंकि यहां पर लाइट नही थी । ऐसा यहां पर अक्सर हो जाता है क्योंकि यहां तक लाइट पहुंचनी एक तो मुश्किल बहुत है उपर से मौसम की मार पड जाये तो कंगाली में आटा गीला हो जाता है ।
इन्वरटर या जेनरेटर की कोई व्यवस्था नही थी । एक होटल में ही यहां पर जेनरेटर था जो कि थ्री स्टार बताया गया । तो हमें मोमबत्तियां दे दी गयी । कैंडल लाइट डिनर करने के लिये । खाने से पहले अदरक की बनी बढिया चाय दी गयी जिसने मजा और बढा दिया ।
हम कैंट एरिया में थे । हमारे सामने फौजियो की बैरक थी जिसे देखकर मुझे अचरज भी हो रहा था क्योंकि फौजियो के इतने पास में रहना देश की सुरक्षा के लिये खतरा भी हो सकता है । फौजियो ने जगह जगह अलाव जला रखे थे ।
तो मै आपको लाचुंग की बात बता रहा था । आज रात को फिर बारिश पडनी शुरू हो गयी थी । सुबह सवेरे ड्राइवर ने बता दिया था कि 6 बजे उठकर हमें यूमथांग यानि की फूलो की घाटी में जाना है जो कि यहां से 25 किलोमीटर दूर है । वहां पर रहने की कोई व्यवस्था नही है इसलिये वहां जाने वालो को एक रात लाचुंग में ही रूकना पडता है ।
हमने लाचुंग में जो खाना खाया उसमें रोटी , सब्जी , चावल , दाल , करेला , आम का अचार , दही , सलाद , चटनी सब कुछ था । इसलिये हमें पूरे टूर में वहां का खाना बहुत पसंद आया था । एक खास बात और थी कि वहां पर खाने की व्यवस्था होटलो की तरह से नही थी बल्कि शादी की तरह थी । सब सामान एक हाल में लगा था आते रहो खाते रहो जाते रहो ।
अब रात को लाचुंग में भी चावल , दाल , आलू , पनीर और पापड था । यहां पर रोटी गायब थी । इसीलिये इतनी जल्दी खाना बन गया था । वैसे खाना स्वादिष्ट था और सबको एक साथ बिठाकर खाना खिलाया गया । खाना खाते ही हम चित्त हो गये ।
खर्चा 10 जून
आज ज्यादातर चीजे पैकेज में थी , दोपहर का खाना, रात का खाना , कमरा बस हमने जो झरने पर चाय और समोसे खाये उसमें 100 रूपये के करीब लगे । इसके अलावा सुबह शेविंग और टैक्सी स्टैंड तक आने का किराया 100 रूपये था ।
NORTH EAST TOUR-
apna lodge |
लाचुंग की शाम |
लाचुंग की शाम |
लाचुंग की शाम |
लाचुंग की शाम |
New theme is looking better. :)
ReplyDeleteपर्यटन की असीम संभावनायें, आपके लेखन से और बढ़ेंगी, सिक्किम में।
ReplyDeletekool post with lovely pics :-)
ReplyDelete