साढे पांच हैक्टेयर में फैले थंगखरंग पार्क की सुंदरता लाजबाब है । एक तो पार्क में घूमना और उपर से सेवन सिस्टर फाल का नजारा दोनो मन मोह लेते ...
साढे पांच हैक्टेयर में फैले थंगखरंग पार्क की सुंदरता लाजबाब है । एक तो पार्क में घूमना और उपर से सेवन सिस्टर फाल का नजारा दोनो मन मोह लेते हैं । देखा जाये तो ईको पार्क से कहीं बढिया जगह थंगख्ररंग पार्क है ।
उसकी वजह है एक तो यहां पर फूलो की बहुत सारी प्रजातियां हैं साथ ही अनानास और अन्य कई फलो की किस्मे हैं । पार्क के एक कोने पर सेवन सिस्टर फाल का नजारा है तो पार्क में फव्वारे और झूले भी हैं ।
सेवन सिस्टर फाल के बारे में कहते हैं कि यहां पर सात बहने थी जिनमें से एक मर गयी थी । ऐसा यहां के लोकल लोगो में मिथक है । मुझे ऐसा नही लगता पर हां इन सातो झरनो की खूबसूरती मन मोह लेती है और वो फोटो में नही समा सकती है ।
इस झरने को देखने के लिये यहां पर कई जगह व्यू प्वांइट बने हैं और एक और हमारे सामने बन रहा था । झरने में सातो धाराऐं बराबर तो नही हैं पर हां इसे सही से देखने के लिये मौसम का सही होना भी बहुत जरूरी है नही तो ये कोहरे में ढक जाता है जल्दी ही ।
पिछली पोस्ट में आपको जयंतिया , गारो और खासी जनजातियो के शवदाह के बारे में बताया था । खासी हिल्स वाले हर तरह का मीट खा लेते हैं पर जयंतिया हिल्स के निवासी मीट में केवल या ज्यादातर मच्छी ही खाते हैं । यहां की राजनीति भी इन तीनो क्षेत्रो की वजह से बहुत रोचक हो गयी है । जब हम गये थे तो वहां का मुख्यमंत्री गारो जनजाति का था मुकुल संगमा । इससे पहले का खासी जाती का था ।
इस पार्क में सबने खूब मजे किये । महिलाओ ने झूले का आनंद उठाया । कुछ तो जगह ऐसी सुंदर और मौसम बारिश का तो ऐसे में बचपना सा छा गया था सब पर और अपनी इस यात्रा को सब एंजाय करने में लगे थे । मौसम कभी कोहरे की वजह से बांग्लादेश के प्लेन्स को ढक लेता तो कभी थोडी सी देर के लिये खुलकर दिखा देता ।
यहां पर मीट की बेहिसाब दुकाने हैं । फलो की भी कमी नही है पर केले का भाव बता सकते हैं क्या ? 100 रू दर्जन और जलेबी ? 200 रूपये किलो तो फिर मीट ही सस्ता हुआ ना
NORTH EAST TOUR-
seven sister fall , meghalaya |
seven sister fall , meghalaya |
seven sister fall , meghalaya |
seven sister fall , meghalaya |
seven sister fall , meghalaya |
Beautiful pictures like always. There is so much to explore in the north-eastern states. :)
ReplyDeletehttp://www.processingcreativity.com/
बहुधा जलप्रपात एक स्थान पर संकुचित रहते हैं, सात जलप्रपातों ने तो मन मोह लिया।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति।
ReplyDeleteCaptivating pictures...........
ReplyDelete