मैसूर पैलेस की संरचना इंग्लैंड के बर्मिंघम पैलेस से मिलती जुलती है । गुम्बद , प्राचीर , आर्च सब उसी प्रकार के हैं जैसे कि इंग्लैंड की ...
मैसूर पैलेस की संरचना इंग्लैंड के बर्मिंघम पैलेस से मिलती जुलती है । गुम्बद , प्राचीर , आर्च सब उसी प्रकार के हैं जैसे कि इंग्लैंड की महारानी के राजमहल के । इसका कारण ये भी हो सकता है कि इसको बनाने वाले भी ब्रिटिश वास्तुकार ही थे । वाडियार राजाओ ने इस पैलेस को बनाने में कोई कसर नही छोडी । बस उनके उत्तराधिकारियो ने एक कसर छोड दी है कि वे इस पैलेस में घूमने तो देते हैं पर इसकी फोटो नही खींचने देते ।
कैमरा गेट पर ही जमा करा लिया जाता है जो कि बहुत बेकार लगा मुझे । उदयपुर से लेकर जोधपुर और जयपुर के अलावा पता नही कितने महलो में जो कि मैसूर पैलेस से कम नही हैं उनमें भी इस तरह की बंदिश नही है । ये उसी तरह की मानसिकता है जिससे लोग ये सोचते हैं कि अगर फोटो बाहर जायेंगी तो देखने के लिये लोग कम आयेंगे । मै इसके विपरीत सोचता हूं । अगर फोटो में जगह अच्छी लगे तो लोग उस चीज को जगह को अपनी आंखो से देखने के लिये उतावले हो जाते हैं ।
खैर हम उटी में घूमने के बाद जब मैसूर पहुंचे तो शाम हो चुकी थी और मै अपने छोटे से फोन की स्क्रीन पर एक बात पढ चुका था कि यहां पर पैलेस को रविवार और कुछ खास मौको पर 90 हजार बल्बो से सजाया जाता है । संयोग से आज रविवार था और हम बहुत जल्दी कर रहे थे कि हम पैलेस तक पहुंच जायें । जैसे ही हम पैलेस के द्धार पर पहुंचे तो हमने ड्राइवर को कहा कि तुम गाडी को पार्किंग में लगाओ हम बाद में फोन करके तुम्हारा पता ले लेंगे । यहां से सीधे हम पैलेस में एंट्री कर गये जो कि निशुल्क थी । जी हां इस मौके को देखने के लिये एंट्री का टिकट नही लगता क्योंकि इसमें पैलेस का बाहरी भाग ही देखने का मिलता है । खैर पूरे पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया था और इसे एक फोटो में समेटा भी नही जा सकता था इसलिये कई भागो के अलग अलग फोटो लेने पडे ।
हमें एक मौका संंयोग से मिल गया था जो कि बहुत ही रोचक था लेकिन यहां से हमें अपने लिये कमरा भी ढूंढना था जिसमें हमें करीब देा घंटे लगे । रात को कमरे में सोने और सुबह फ्रेश होने के बाद हमने फिर से अपना रूख पैलेस की तरफ ही किया । इस बार हमें पैलेस का अंदरूनी हिस्सा घूमना था जो कि भव्यता में हिंदुस्तान के चुनिंदा महलो में होगा ।
Keywords - mysore palace , mysore palace photos , mysore palace location , mysore palace timing , mysore palace lighting image , mysore palace photos , mysore palace travelogue , mysore palace yatra , mysore palace in hindi , mysore palace how to visit , mysore palace histrory , mysore palace pictures , mysore palace best time to visit
Add caption |
Welcome to our side of the town
.. Proud to see my city's pictures up
DeleteBeautiful sight.....
Deleteब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन विश्व रक्तदान दिवस - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
Deleteसुंदर !
DeleteAwsome Place
Delete