आज का पूरा दिन हमें हमें मैसूर में ही बिताना था इसलिये हम आराम से सोकर उठे । कुछ जरूरी काम जैसे शेविंग वगैरा करायी क्योंकि 20 दिन के इ...
आज का पूरा दिन हमें हमें मैसूर में ही बिताना था इसलिये हम आराम से सोकर उठे । कुछ जरूरी काम जैसे शेविंग वगैरा करायी क्योंकि 20 दिन के इस टूर में हम आधे से ज्यादा कर चुके थे और अभी भी काफी सफर बाकी था । आज का हमारा कार्यक्रम था श्रीरंगपटटनम और मैसूर पैलेस के साथ साथ वृंदावन गार्डन घूमने का । साथ ही हमें मैसूर के विश्व प्रसिद्ध चिडियाघर मे भी जाना था ।
कर्नाटक के मैसूर में स्थित चिडियाघर को बडी ख्याति प्राप्त है । यह चिडियाघर
विश्व के सबसे पुराने चिडियाघरो मेें से एक है । इसका निर्माण 1882 में यहां के
शाही परिवार द्धारा करवाया गया था । इस चिडियाघर में जैविक उदयान भी है जहां पर
देशी विदेशी पेडो की बहुत सारी प्रजातियां हैं । इस चिडियाघर में 40 से भी
ज्यादा देशो से जानवर लाकर रखे गये हैं । यही नही इस चिडियाघर में एक झील भी है
जिसमें प्रवासी पक्षी भी काफी दूर दूर से आया करते हैं ।
हमें वैसे तो सब वही चीजे देखने को मिली जो अन्य अच्छे चिडियाघरो में मिलती
हैं बस यहां की एक खासियत थी सफेद मोर की । मौके पर ही वो प्रसन्न होकर नाचने भी
लगा तो हमें बहुत अच्छा लगा । यहां पर जानवरो और पेडो दोनो का खास ख्याल और करीने
से रखरखाव किया गया है । टिकट थोडा महंगा है पर चुभने वाला भी नही है ।
बाकी समय और टिकट की जानकारी आप यहां इस साइट पर देख सकते हैं और हां आप आनलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं ये सुविधा शायद देश में इकलौती है चिडियाघर मंगलवार को बंद रहता है
Keywords -mysore zoo , mysore zoo timing , mysore zoo location , mysore zoo photos , mysore zoo in hindi , mysore zoo travelogue , mysore zoo photos , mysore zoo animals , white peacock image , white peacock photos , mysore places to visit ,
Well captured..!! Nice post
Deletebful pics!! lovely zoo and animals
DeleteNice pics of Mysore Zoo. Looking for accommodations in Mysore, United-21 offers affordable hotel in Mysore with modern facilities and services.
Delete