entrance of lodhi garden सफदरजंग मकबरे से करीब 1 किलोमीटर दूर लोधी कालोनी में बना लोधी गार्डन दिल्ली के सुंदरतम पार्को में से एक है ...
entrance of lodhi garden |
इस पार्क को पहले विलिंगटन या लेडी विलिंगटन पार्क कहा जाता था । इस पार्क में सैययद और लोदी वंश के शासको के स्मारक बने हैं । उनकी और उनके परिवार की कब्रे और मस्जिद आदि हैं । उनसे अलग इस पार्क को अब इतना सुंदर बना दिया गया है और साथ ही ये एक पाश इलाके में है ही कि मैने यहां पर कई विदेशियो को यहां पर बैठकर किताब पढते भी देखा । यहां पर दिल्ली के कई अन्य पार्को की तरह प्रेमी युगलो ने सडाया हुआ भी नही है कि जहां भी देखो शर्मा जाओ । वैसे यहां पर घूमने आने वाले युगलो की कमी नही है ।
बगीचा और बगीचे में बडा गुम्बद नाम की इमारत है उसी के सामने मस्जिद है तीन गुम्बद वाली । छोटी सी झील है जिसमें काफी सुंदर चिडिया हैं । वैसे तो पार्क में अन्य वन्य प्राणियो की भी कमी नही है । गेट में घुसते ही मेहराब वाला पुल है जिसे अठपुला कहा जाता है । फोटोग्राफी के लिहाज से लोधी गार्डन और हुमायूं का मकबरा दोनो ही सुंदर जगहे हैं ।
हमने यहां पर काफी समय गुजारा और उसके बाद हम गेट से बाहर आये तो यहां आसपास में कुछ खाने को नही था । केवल गेट के सामने की ओर कुछ कुल्फी की ठेली खडी हुई थी जिन पर हमने कुल्फी खाई और उसके बाद हम चल पडे हुमायूं के मकबरे की ओर
DELHI PLACES TO SEE -
शांत और सुकून भरा माहौल |
sheesh gumbad |
lovely!
ReplyDeleteThnx
DeleteBeautiful pictures! Bahut acche dost :)
ReplyDeleteThnx
DeleteBeautiful pictorial walkabout!
ReplyDeleteThnx
Deleteबहुत सुन्दर फोटो
ReplyDeleteमुझे भी बहुत अच्छा लगता है लोधी गार्डन में घूमना फिरना ....जब भी दिल्ली जाना होता है (ससुराल है) ऐसे सुन्दर जगहों पर घूमने का बार बार मन करता है .... अक्षर धाम, लोटस टेम्पल, कुतुबमीनार, हज़ारी बाग़ आदि जगह देखने-घूमने का बार बार मन करता है, समय मिलने पर एक बार किसी न किसी जगह घूम फिर आ ही जाते है अपने ठिकाने पर ...
धन्यवाद कविता जी
Deleteमैं दिल्ली रहकर भी कभी लोधी गार्डन नहीं जा पायी।वैसे मैंने कई चर्चे सुने थे यहाँ प्रेमी युगलों के घूमने के
ReplyDeleteजा तो मै भी नही पाया 5 साल तक पर एक दिन प्रोग्राम बना ही लिया । वैसे पुराना किला हो या लोधी गार्डन युगलो के दिखने का सिलसिला तो आम है
Delete