Radhanagar Beach parking and main gate राधानगर बीच हैवलाक में सबसे मुख्य बीच है और बहुत सुंदर भी । भारत सरकार भी ईको फ्रेंडली पर्यटन पर ...
Radhanagar Beach parking and main gate |
अंडमान में जनसंख्या बहुत कम है और हैवलाक जैसे द्धीपो पर तो और भी कम इसलिये यहां पर राधानगर जैसे बीच अनछुए हैं और पर्यटन विभाग द्धारा सही देखरेख की वजह से अभी तक सही स्थिति में भी है । बीच काफी लम्बा है इसलिये करने को बहुत कुछ है । आप चार पांच किलोमीटर तक बीच पर पैदल घूम सकते हो । किसी बीच का इतना लम्बा होना और बीच पर सनसेट और सनराइज बढिया से होना उसे विश्व के श्रेष्ठतम बीच की श्रेणी में ला देता है ।
केरल के कोवलम बीच जो कि विश्व प्रसिद्ध है उसमें और यहां में यही अंतर दिखा कि वहां पर सफेदर रेत देखने को नही मिलती और अंडमान में आप जहां भी देखोगे आपको ये नजारा अक्सर मिल जायेगा । जब आप किसी पानी के जहाज या हवाई जहाज से किसी बीच को देखते हो तो सफेद रेत वाले बीच का नजारा आपको उद्धेलित कर देता है उस बीच को देखने के लिये ।
यहां पर लोकल लोग अभी भी पर्यटन के सहारे हैं लेकिन वे ज्यादा चालाक या लूटखसोट करने वाले नही हैं । उनके लिये आदमनी का जरिया तो है पर उनसे ज्यादा पैसे यहां पर बाहर से आये लोग कमा रहे हैं जो यहां पर स्कूटर राईडिंग और अन्य कामो को लाये या होटल खोले हुए हैं और बहुत लोगो ने जिनमें हमारे यहां के लोग भी हैं यहां के होटल ठेके पर ले रखे हैं । लोकल लोगो का ज्यादातर काम आज भी वही है । अपनी थोडी बहुत खेती करना और नारियल जो कि उनका मुख्य काम है उसको करना । पानी वाले नारियल को तोडना उसको बेचना और जो बिक ना पाये उसको सुखाना । सुखाने के बाद उसके छिलके को उतारना ये सब काम आपको यहां पर होते दिखेंगें ।
हर घर में नारियल के ढेर दिखायी देंगें । ये इसलिये भी हो सकता है क्येांकि पोर्ट ब्लेयर जैसी जगहो के मुकाबले यहां हैवलाक या अन्य द्धीपो में यातायात की ऐसी सुविधा नही है । आज भी हैवलाक जैसे रिमोट द्धीपो में ज्यादतर सुविधाऐं बेसिक ही हैं । नाम पे मत जाईयेगा नाम तो रिजोर्ट लिखा मिलेगा और कीमत भी वही होगी लेकिन वो रिर्जोट जैसी सुविधा देने वाले नही हैं ।
जहां एक ओर बीच न0 5 या कालापत्थर बीच वाली रोड पर सारे होटल और रिसोर्ट की भरमार है और सभी लोकर बाजार और एक दो सुपरमार्केट जैसी दुकान है वहीं राधानगर बीच पर वाली रोड पर ये सब नही है । राधानगर बीच वाली रोड पर थोडा पहाडी रास्ता भी आता है और उसके बाद फिर से उतराई । रास्ते में अंडमानी लोगो के जीवन को देखने का भी बढिया अवसर मिलता है क्योंकि बीच बीच में कई गांव भी आते हैं और फिर आप राधानगर बीच पर पहुंच जाते हैंबीच पर पहुंचने के बाद हमने अपनी बाइक खडी कर दी और सबसे पहले तो यहां पर फलो की चाट खाई जिसमें सबसे स्वादिष्ट थे अनानास और हमने वो पेट भरकर खाये । फिर हम सब बीच में नहाने के लिये उतर गये और काफी देर मस्ती करने के बाद बढिया नींद ली । सोकर उठने के बाद फिर से भूख लग आयी थी तो गेट के पास बनी दुकानो में खाना खाया और वापस आ गये ।
होटल में आने के बाद हमें लगा कि अब क्या करें । हमारी वापसी की फेरी कल दोपहर में थी और हम कल शाम यहां आये थे यानि लगभग दो दिन और हम दो दिन तक यहां पर क्या करेंगें जब दिन के दो बजे तक ही हम सब कुछ घूम चुके हैं । असल में ये जगह घूमने वालो के लिये नही है ये जगह है शांति में अपना समय बिताने वालो के लिये जो कि या तो अपनी जिम्मेदारियो से मुक्त हो चुके हों या फिर जिम्मेदारी बनाने वाले हों तो वे आराम से यहां अपनी जिम्मेदारी को आगे बढा सकते हैं ।
तो होटल में जब समय नही कट रहा था तो मै अकेला एक बार फिर से बाइक उठाकर राधानगर बीच पहुंच गया जब सूर्यास्त होने वाला था । सूर्यास्त हुआ भी पर ऐसा नही जैसा कि मैने सोचा था क्योंकि इस सीजन में सूर्य थोडा अलग हट जाता है और सर्दियो के समय में सीधे बीच के सामने ही डूबता है तो अभी के लिये वो पेडो के पीछे था और कुछ बादलो में भी इसलिये ज्यादा मजा नही आया ।
I have been here and loved the waters, sands and tranquility here. Thanks for the post on this.:)
ReplyDelete