जिस तरह से आप इस यात्रा ब्लाग को पढते हैं वैसे ही आप सभी को और नयी नयी जगहो के बारे में पढने का भी शौक रहता होगा । अक्सर हम लोग नये ब्लागर क...
जिस तरह से आप इस यात्रा ब्लाग को पढते हैं वैसे ही आप सभी को और नयी नयी जगहो के बारे में पढने का भी शौक रहता होगा । अक्सर हम लोग नये ब्लागर को ढूंढते रहते है जिससे कि हम भी घूमने ना जा सकेें तो उनके ब्लाग को पढकर अपनी घूमने की प्यास कुछ हद तक बुझा सकें अथवा नयी जगह पर जाने के लिये जानकारी हासिल करते रहें । मैने एक सूची बनायी है जिसमें ज्यादातर जिन हिंदी यात्रा वृतांत लेखको को एक जगह पर आप पा सकें । सभी के सोशल मीडिया प्रोफाईल के लिंक भी हैं और उनके ब्लाग के भी ।
यदि कोई ब्लागर मेरी नजर से रह गया हो तो कमेंट बाक्स में जरूर बतायें मै यहां पर जोड दूंगा । साथ ही किसी भी ब्लागर को मेरी इस पोस्ट में कुछ कमी नजर आये तो बताईयेगा जरूर । गलती के लिये पहले से ही क्षमाप्रार्थी हूं ।
इन सभी घुमक्कडो को एक ही जगह पर इकठठा करके इसकी एक मोबाइल एप्प भी बनायी गयी है जिससे कि हिंदी यात्रा ब्लागर को पढने वालो को इनमें से किसी के भी ब्लाग पर नयी पोस्ट आये तो उसकी तुरंत जानकारी हो जाये । इसका नाम आई ट्रैवलरस है और इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । इसका लिंक यहां पर है ।
ललित शर्मा जी , इंडियोलाजिस्ट यानि भारत विज्ञानी ,पुरातत्व महत्व की जगहो के बारे में एक चलता फिरता शोधपत्र हैं । इतना गहन शोध और वो भी उन जगहो के बारे में जहां पर आम पर्यटक नही जाते अक्सर । इसका अर्थ ये नही कि ललित जी पर्यटन वाली जगहो पर नही जाते हैं । देश विदेश घूम चुके ललित जी की कई पुस्तके आ चुकी हैं और विभिन्न अवसरो पर वो सम्मानित होते रहते हैं । हिंदी के बहुत पुराने ब्लागर है इनके ब्लाग हैं ललित डाट काम
मनीष कुमार जी की लेखन लेखन नही है अपने आप में एक कविता या शायरी जैसी है । हिंदी यात्रा ब्लागिंग और घुमक्कडी को उन्होने नये नये आयाम दिये हैं । वैसे तो उनका एक ब्लाग संगीत पर आधारित है पर यात्रा लेखन की उनकी शैली भी मधुर संगीत से कम नही ।इनका ब्लाग ट्रैवल विद मनीष यहां पर पढें
संदीप पंवार जाट देवता घुमक्कडी का पर्याय कहे जाने वाले संदीप पंवार दिल्ली में सरकारी नौकरी करते हैं और घुमक्कडी का जुनून इन पर हावी रहता है । ट्रैकिंग में इनका कोई तोड नही और बाइक यात्राओ में ये झंडे गाड चुके हैं । जाट देवता का सफर नाम से ब्लाग लिखते हैं
मुकेश भालसे जी ज्यादातर यात्राऐं परिवार के साथ और खासकर शिवजी के स्थानो की करते हैं वैसे हिल स्टेशन भी काफी घूमते हैं । पारिवारिक यात्राओ पर जाने के इच्छुक लोगो को इनका ब्लाग ट्रैवल इंडिया विद मुकेश पढना चाहिये
सचिन त्यागीजी ने भी एक दो वर्षो से लिखना शुरू किया है । अच्छे लेखक और घुमक्कड की तरह इनकी यात्रा जारी है । इनका ब्लाग मुसाफिर चलता चल यहां पर पढें
हर्षिता जोशी मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और इनके ब्लाग पर आपको विस्तृत यात्रा वर्णन मिलेंगें । भारत ही नही अमेरिका के भी कई स्थानो की यात्रा बडे सरल और सुंदर फोटो के साथ लिखी है । इनका ब्लाग यहां पर पढें
योगी सारस्वत योगी भाई पेशे से शिक्षक हैं और मन से घुमक्कड । फेसबुक पर तो राजनीति से जुडा ही ज्यादा लिखते हैं लेकिन घुमक्कडी लगातार करते हैं और ब्लाग लेखन भी । इनका ब्लाग यहां पर पढिये
प्रदीप चौहान जी बिना किसी चर्चा के अपने घूमने और उसे लिखने में लगे पडे हैं । ऐसा लगता है जैसे उन्हे सिर्फ अपनी डायरी लिखनी है पर उनका लेखन और भ्रमण दोनो काम की चीजे हैं जिन्हे सबके सामने ज्यादा से ज्यादा आना चाहिये इनका ब्लाग यहां पर पढिये
आर डी प्रजापति जी लददाख से लेकर भारत के अन्य कई स्थानो पर घूम चुके हैं पर मूल रूप से आप इनके ब्लाग में वो जगहे पायेंगें जो और किसी के ब्लाग मे बमुश्किल होंगी । इनका ब्लाग यहां पर है
राकेश विश्नोई घुमक्कड काफी पुराने हैं पर लिखना अभी शुरू किया है । उम्मीद है निरंतरता बनाये रखेंगें,इनका ब्लाग यहां पर पढिये
रितेश गुप्ता मोल तोल के बोल वाली शैली है रितेश गुप्ता जी की । पोस्ट भले कम हों पर सारगर्भित हैं । इनकी पोस्ट में यात्रा वृतांत के साथ साथ जानकारियो का खजाना होता है इसलिये कम में भी पूर्ण संतुष्टि मिलती है । सफर है सुहाना इनका ब्लाग है
बीनू कुकरेती खुद उत्तराखंड से हैं और इनका ज्यादातर रूझान पैदल यात्राओ में रहा है अभी तक । ट्रैकिंग के बारे में इनका जबरदस्त ब्लाग रमता जोगी यहां पर पढें
सुशील जी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा की है जिसका सौभाग्य हर किसी को नही मिल पाता । उन्होने अपने अनुभव को ब्लाग में पिरोया है अन्य जगहो के बारे में भी बढिया लिखते हैं । इनका ब्लाग कैलाशी सुशील की यात्रा यहां पर पढें
विदयुत प्रकाश मौर्य जी का ब्लाग दाना पानी बहुत ही उम्दा ब्लाग है । हिंदी में यात्रा ब्लागिंग को जारी रखे हुए इस ब्लाग में आप कई अनछुई जगहो को पढ सकते हो
डा0 कायनात काजी का फोटोग्राफी ब्लाग ,जिसे हाल ही में एबीपी न्यूज द्धारा हिंदी का श्रेष्ठ ब्लाग चुना गया है । यहां पर ब्लाग का पढ सकते हैं ।
इष्ट देव संस्कृतायन जी का ब्लाग इयत्ता सुंदर और व्यवस्थित ब्लाग है ये यात्रा के अलावा कविताऐं भी लिखते हैं
नरेश सहगल जी अम्बाला के निवासी हैं और मन में शिव के प्रति अगाध आस्था लिये धार्मिक स्थानो की यात्रा पर ज्यादा जाते हैं । इनका ब्लाग यहां पर पढियें
पंकज शर्मा जी हरिद्धार उत्तराखंड के निवासी हैं इनका ब्लाग घुमक्कड हूं यारो भी हिंदी में यात्रा ब्लागिंग को नये आयाम देता है ।
एक नये उभरते सितारे भी हैं हिंदी लेखन में जो साईकिल यात्रा के दीवाने हैं सौरभ शर्मा । लेखन शैली का जबाब नही । इनका ब्लाग यहां पर पढिये
हितेश कुमार भारत जी वैसे तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुडे हैं पर घुमक्कडी के लिये भी अच्छी तरह समर्पित हैं । इनका ब्लाग नयी नयी जानकारियो से भरा हुआ है । यहां पर पढ सकते हैं आप
परमेश्वरी चौधरी जी भी भारत और विदेशो के यात्रा ब्लाग लिखती हैं । सुंदर चित्रो के साथ लेखन में मनमोहकता है । आप इनका ब्लाग यहां पर पढ सकते हैं ।
अलका कौशिक जी का ब्लाग लाइफ इन ट्राजिट आपको एक अलग ही दुनिया में ले जायेगा । हिंदी में इनका ब्लाग देख सहसा विश्वास ही नही हुआ । आप भी पढिये
संदीप सिंह , एक अलग सी रौ में घूमते हैं और एक अलग सी शैली में लिखते हैं । कुछ ताजा हवा के झौंको के तरह इनका ब्लाग है । आनंद लीजिये
नीरज जाट हिंदी यात्रा ब्लागिंग में एक जाना माना नाम है । बाइक से लेकर पैदल हिमालय की यात्राओ तक इनकी भाषा शैली का सानी नही है । एक बहुत बडे पाठक वर्ग के पसंदीदा लेखक का ब्लाग यहां पर पढिये
अब एक ऐसे ब्लागर घुमक्कड राहुल कुमार जिन्हे श्रद्धांजलि के साथ इस सूची में एड कर रहा हूं । ये घुमक्कडी और ब्लागिंग को शुरू करने के कुछ दिनो बाद ही विधाता की मर्जी से अल्पायु में ही दुर्घटना का शिकार हो गये । जानता हूं कि इनका ब्लाग या फेसबुक अब अपडेट नही होगा पर आप इनका ब्लाग एक बार पढें जरूर ।
जगत बुआ दर्शन कौर धनोए जी ब्लागिंग के सुनहरे और शुरूआती दिनो से यात्रा ब्लाग लिखती रही हैं और अभी भी सक्रिय हैं । इनका ब्लाग अरमानो की डोली आप यहां पर पढ सकते हैं ।
प्रवीण गुप्ता जी मुजफफरनगर के रहने वाले हैं और वैसे तो कई विषयो पर अलग अलग ब्लाग लिखते हैं पर इनका यात्रा ब्लाग केवल यात्राओ को ही समर्पित है । कम पोस्ट हैं लेकिन बढिया यात्रा वृतांत हैं ।
सुशांत सिंघल जी सहारनपुर से हैं और घुमक्कडी लेखन के साथ साथ व्यंग्य विधा इनकी लेखनी में शामिल है । इनके रसभरे यात्रा वृतांत को पढने का अपना ही मजा है । इनका ब्लाग यहां पर है ।
पहाडी बंदे के नाम से ब्लाग लिखने वाले उदय गुलेरिया बढिया घुमक्कड हैं और व्यवस्थित तरीके से हिंदी में यात्रा वृतांत लिखते हैं । इनका ब्लाग यहां पर पढिये
अनिल बांगर जी ने हाल ही मे लिखना शुरू किया है । अभी गति कम है पर अगर पढने वाले जायेंगें तो प्रोत्साहन मिलेगा । इनका ब्लाग यहां पर है ।
आज ऐसे ही गूगल पर घूमते फिरते एक घुमक्कड मिल गये जो इस शोर से दूर अपनी ही दुनिया लिखने में लगे हैं मनजीत छिल्लर बहुत ही उम्दा ब्लाग लिखते हैं यकीन नही आता तो देख आइये एक बार यहां पर
प्रवीण कुमार पाठक जी भी घुमन्तु बाबा के नाम से बढिया लिखते हैं । इनका ब्लाग पढना भी एक जरूरी काम है । बस ब्लाग की साज सज्जा में थोडा निखार आवश्यक है ।
दीपांशु गोयल जी हिंदी में बढिया यात्रा ब्लाग लिखते हैं । भारत के अलावा भूटान और अफ्रीका भी इनके ब्लाग पर है । इनका ब्लाग दुनिया देखो यहां पर पढ सकते हैं ।
वाह
ReplyDeleteहमे भी कुछ नए ब्लॉग्स का पता ठिकाना मिल गया । आभार
नीरज जाट भी काफी अच्छे ब्लॉग लिखते है
ReplyDeleteहमने तो बेरा ही ना था। :)
Deleteजोड दिया जी
Deleteये काम ठीक किया, अधिकतम ट्रेवल ब्लाॅगर की जानकारी एक ही स्थान पर एकत्रित हो गयी। धीरे धीरे ये सूची ब्लाॅगिंग इतिहास की धरोहर बन जाएगी। जो छूट गये हैं तथा जिन्हें जोड़ना जरूरी समझते होगे तो उन्हें भी स्थान दिया जा सकता है। मेरी अशेष शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर जानकारी । व्हाटसएप्प के ब्लोग्गेर्स ग्रुप में ये सभी नहीं हैं । जोड़िए सबको ताकि हम अपडेट प्राप्त कर सकें।
ReplyDeleteएक मेरे नजर मे ब्लाॅगर है पाबला सर ।
ReplyDeletewww.bspabla.com जिन्दगी के मेले मे ।
इनका ब्लाॅग बहु बिषयक है । यात्रा वृत्तांत भी बडी रोचक है ।
हाँ बिलकुल ठीक कह रहे हैं आप कपिल जी सच में ही ऐसा है , पाबला जी का ब्लॉग ज़िंदगी के मेले अद्भुत है
Deleteकपिल जी बहुत सारे ब्लागर हैं जो अपने यात्रा वर्णन के साथ साथ अनेको विषयो पर एक ही ब्लाग में लिखते हैं । अभी की कोशिश विशुद्ध यात्रा ब्लागर को एड करने की है
Delete, मनु प्रकाश त्यागी जी की खूबसूरत पोस्ट , बुकमार्क करके रखें वाली और मेरे लिए तो बिलकुल ब्लॉग बातें के एक स्तम्भ बन जाने लायक पोस्ट | हिंदी में यात्रा वृत्तान्तो की विशेषज्ञता वाले ब्लोग्स व् उनके लेखकों का परिचय देना ये पन्ना हर हाल में संग्रहनीय बन पड़ा है | बहुत सुन्दर मनु जी ...
ReplyDeleteधन्यवाद
Deleteधन्यवाद . आपने बहुत अच्छा संग्रह तैयार किया है। मेरे ब्लाग दानापानी में मेरी देश के 33 प्रदेशों की यात्राएं हैं. आपको अच्छा लगा. शुक्रिया.
ReplyDeleteअब 34 प्रदेश पढ़ सकते हैं, हाल में मैंने अरुणाचल प्रदेश की यात्रा की है।
Deleteनिरज जाट का नाम क्यों नहीं है..उन्हें आप यात्रा लेखक नहीं मानते क्या..गलत बात है यह त्यागी जी.
ReplyDeleteसूची अपडेट हो रही है और होती रहेगी भाई
Delete"प्रमेश्वरी चौधरी जी" पर क्लिक करने पर आपका फेसबुक प्रोफाइल खुलता है ।
ReplyDeleteसही कर दिया कपिल भाई अब
Deleteये हिंदी ब्लॉगिंग को पढने वाले पाठको के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। नए ओर पुराने लेखको को पढने का मज़ा आयेगा। बहुत ही बढ़िया काम किया आपने जो सब लेखको की सूची बना रहे है।
ReplyDeleteमनु जी आपका यह कार्य बहुत सहरानीय है, नए ब्लॉगर जो अभी पहचान बना रहे है उनके लिए एक बेहतरीन पहल है।
ReplyDeleteमनु जी आपका यह कार्य बहुत सहरानीय है, नए ब्लॉगर जो अभी पहचान बना रहे है उनके लिए एक बेहतरीन पहल है।
ReplyDeleteबहुत शानदार काम कर दिए हैं भाई जी। आभार
ReplyDeleteTyagi ji I Travellers per inme se kai naam nhi dikhte h kyun
ReplyDeleteमनु भाई ।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया और उपयोगी लिस्ट बनाई है ।घुमक्कड़ पढ़ाकू को इस लिस्ट से बहुत सहायता मिलने वाली है ।
धन्यवाद इस सहयोग के लिये
मनु भाई ।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया और उपयोगी लिस्ट बनाई है ।घुमक्कड़ पढ़ाकू को इस लिस्ट से बहुत सहायता मिलने वाली है ।
धन्यवाद इस सहयोग के लिये
बहुत बढ़िया मनु जी . आपकी सूचि से अच्छी सामग्री पढने के बहुत से द्वार खुल गए हैं . आभार आपका :)
ReplyDeleteमनु जी आपका यह कार्य बहुत सहरानीय है
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबहुत सुन्दर जानकारी युक्त पोस्ट मनु जी।
ReplyDeleteधन्यबाद मनु भाई सारे घुमक्कड़ महारथियों को एक ही मंच पर ला दिया आपने। एक बहुत ही बढ़िया काम। पाठको की तो बल्ले बल्ले हो गयी।।।।
ReplyDeleteबहुत ही सराहनीय कार्य है हम लोगों को बहुत सुविधा हो गयी।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया कार्य ,आभार कुछ नए लोगों के ब्लॉग का परिचय मिला
ReplyDeleteअच्छी कोशिश है मित्र। वाह।
ReplyDeleteअभी गिने-चुने हिंदी यात्रा ब्लाॉगर ही हैं। एक ऐसा प्रभावी पेज तो होना ही चाहिये था, जहां से सबको एक साथ एक्सेस किया जा सके। बस वरीयता के हिसाब से इनकी क्रम संख्या और बदलते रहिये।
मनु भाई धन्यवाद, बहुत अच्छी जानकारी मिली हैं, धन्यवाद
ReplyDeleteबधाई के पात्र है आप मनु जी, कुछ चीजें मील का पत्थर साबित होती हैं, ये काम उन्ही में से एक है.
ReplyDeleteसाधुवाद
Gaurav Chaudhary Ji ka blog "Main Musafir Anjaani Rahoon ka" bhi bahut hi acha lga mujhe..apse nivedan hai ki aap unka blog bhi add kijiye
ReplyDeletemainmusafir1.blogspot.in
अत्यंत उपयोगी लेख है यह आपका मनु जी । बहुत-बहुत आभार इसके लिए ।
ReplyDeleteमनु जी आपका यह लेख बहुत ही अच्छा और हम सभी के लिए उपयोगी भी है। इसके साथ-साथ आपको बताना चाहूंगा कि आपको गौरव चौधरी जी का ब्लॉग " मैं मुसाफिर अनजानी राहों का " भी इस सूची में जोड़ना चाहिए।
ReplyDeleteमनु जी आपका यह लेख बहुत ही अच्छा और हम सभी के लिए उपयोगी भी है। इसके साथ-साथ आपको बताना चाहूंगा कि आपको गौरव चौधरी जी का ब्लॉग " मैं मुसाफिर अनजानी राहों का " भी इस सूची में जोड़ना चाहिए।
ReplyDeleteBahut hai achha sangre hai aapka aap ne Sabko bahut acche acche trase define Kiya Hai Sab Ki Alag Alag chamta ko bahut achi tarike se bataya hai Ek Jagah pe bahut Sare Dekho ke baare mein bahut accha Prayas .dhanyavad
ReplyDeleteBahut hai achha sangre hai aapka aap ne Sabko bahut acche acche trase define Kiya Hai Sab Ki Alag Alag chamta ko bahut achi tarike se bataya hai Ek Jagah pe bahut Sare Dekho ke baare mein bahut accha Prayas .dhanyavad
ReplyDeleteयात्रा वृत्तांत पाठकों का खजाना ।
ReplyDeleteमेरे विदेश यात्रा वृतांत मैंने Sindbad Travels नाम से लिखना आरम्भ किया है।आप लोगों की टिप्पणियों का स्वागत रहेगा।
ReplyDeletehttp://atulchaturvedifzd.blogspot.com/
वाह बहुत अच्छा प्रयास है आपका।मैं वैसे तो व्यापार से निर्यातक हूँ लेकिन मुझको हाल ही में मेरे बहुत से साथियों ने कहा तो मैंने भी विदेश यात्रा के अपने अनुभवों को लिपिबद्ध करने का प्रयास प्रारंभ किया है।
ReplyDeleteइस एक जगह पर आपने इतने सारे और इतने अच्छे यात्रा वृतांत उपलब्ध कराए हैं इसके लिए आप निश्चित ही साधुवाद के पात्र हैं।आपको बहुत बहुत धन्यवाद।
अतुल चतुर्वेदी
फ़िरोज़ाबाद,उत्तर प्रदेश
http://atulchaturvedifzd.blogspot.com/
मनु जी आपका यह लेख बहुत ही अच्छा और हम सभी के लिए उपयोगी भी है।
ReplyDeleteachhi jaankari
ReplyDeletewaise ye blog bhi dekha ja sakta hai
www.hinditravelblog.com
Agli baar humen bhi mauka dijiye - https://www.inditales.com/hindi/
ReplyDeleteशायद कभी अपना नम्बर भी आए
ReplyDeleteमनु जी आपको मेरे यात्रा वृत्तांत कैसे लगे कृपया बताइयेगा .धन्यवाद
ReplyDeleteबेहद सराहनीय कार्य त्यागी साब,सारा खजाना एक ही स्थान पर संजोने के लिए अनेकानेक धन्यवाद। हम जैसे आम-जनों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी। आपकी कृपा से थोडा बहुत लिख लेता हूँ सर। मेरा छोटा सा ब्लोग https://mohitdhama-jaat.blogspot.in; आपकी सेवा में प्रस्तुत है। अगर इसे इस सूची की पूंछ बनने लायक समझे तो जोडने की कृपा करें।
ReplyDeleteधन्यवाद।
काफी दिनों से मुझे ऐसे हीे स्तर की तलाश थी जहां मुझे अपने जैसे लोगों को जानने का मौका मिले और उनसे सीखने का भी। आज जाकर यह तलाश मुकम्मल हुई। काफी अच्छा लगा इस मंच पर आकर। जहाँ सब मुसाफिर अपना अपना अनुभव बांटते हैं। मैं भी एक मुसाफिर हूँ, एक सफर में हूँ और सफर की दास्तान लिखती रहती हूं कुछ वक्त अपनी व्यस्त जिंदगी से चुराकर।
ReplyDeleteआपका प्रयास बहुत ही सराहनीय है।
उम्मीद करती हूं आपको मेरा यात्रा वृतांत पसंद आएगा।
https://travelloverankiii.blogspot.com/?m=1
सभी प्रसिद्ध ब्लॉगर्स की जानकारी एक ही स्थान पर दे कर आपने बहुत अच्छा किया । मेरा भी ब्लॉग यात्रा से सम्बंधित ही है http://www.yatrinamas.com
ReplyDeleteशायद आज मैंने कुछ अच्छा कर्म किया है। तभी तो आज पहेली बार ब्लॉगर्स, यात्रियों के दर्शन हो गए,इतने दिनो बाद जिसको नजरें ढूंढ रही थी,समय लगा लेकिन एक साथ मिल गया जो चाहिए था। आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏😃😃
ReplyDeleteसारे बहुत ही धुरंधर ब्लॉगर हैं
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबढ़िया जानकारी संजोई है. मैंने हेमकुन्ट साहब का यात्रा वृत्तान्त और केरल यात्रा का विवरण लिख रखा है. कभी अवसर मिलेगा तो ब्लॉग पर दिया जाएगा.
ReplyDeleteVery Good Information about Hindi Travel Bloggers. Myself Jai Bhaskar from Patna, Bihar. I am also a blogger writes about my Journey. Please have a look on My website HindiTravelBlog.com
ReplyDeleteAgar aapko pasand aaye to apni is list me mujhe bhi shamil karein. Thanks.