हिमाचल प्रदेश पर्यटको के लिये सुंदरता का खजाना है । उपर से बढिया बात ये है कि यहां के निवासी और सरकारे अपनी इस धरोहर को सुरक्षित रखन...
हिमाचल प्रदेश पर्यटको के लिये सुंदरता का खजाना है । उपर से बढिया बात ये है कि यहां के निवासी और सरकारे अपनी इस धरोहर को सुरक्षित रखने के लिये सजग हैं । हिमाचल में कई प्रमुख नदियां बहती हैं और ये नदियां बारहो महीने सतत बहती हैं । इनके पानी का श्रोत बर्फ से लकदक ढकी पहाडियां हैं । ये हैं रावी , व्यास , चिनाब और सतलुज । इसके अलावा भी बहुत सारी नदियां हैं और नाले जो कि बारहमासी बहते हैं ।
यहां के जिले हैं —कांगडा , मंडी , उना , किन्नौर , लाहौल और स्पीती , सोलन , हमीरपुर
, विलासपुर , चंबा , सिरमौर , कुल्लू और शिमला
हिमाचल के सबसे पहले मै आपको उन स्थानो की सूची देता हूं जो कि हिल स्टेशन के रूप में विख्यात हैं इसके बाद धार्मिक और उसके बाद ट्रैक की सूची दूंगा ।यहां मैने आसपास के स्थानो को एक जगह देने का प्रयास किया है इसका जिले या किसी सीमा से कोई वास्ता नही है ।
पहले हिमाचल के हिल स्टेशन —
शिमला — कुफरी , नारकंडा , हाटू पीक , जाखू मंदिर , माल रोड , फागू , कालका देवी, पिंजौर गार्डन
मनाली - रोहतांग , नग्गर , सोलंग घाटी,
धर्मशाला — मैक्लोडगंज , भागसू नाग , डल लेक , करेरी गांव , करेरी झील , त्रियुंड ,कांगडा , नगरकोट माता , माता कुनाल पथरी , टी गार्डन ,
डलहौजी — खजियार , कालाटोप , सतपुला ,
कुल्लू — बिजली महादेव
मणिकरण — राम मंदिर , नैना भगवती , गुरूद्धारा , , कसोल , मलाना , शिव मंदिर मणिकर्ण , ब्रहम गंगा , कसोल मंदिर
सोलन - पोंटा साहिब , रेनुका जी ,
कुछ कम लोकप्रिय लेकिन सुंदर जगहें -बिर बिलिंग ,चैल ,परवानू , मशोबरा , नलदेहरा , डगशाई , कसौली , मसरूर के मंदिर पालमपुर , नाहन गग्गल सुंदरनगर,
रिवालसर - नैना देवी , पदमसंभव गुुफा , कुंतीभायो लेक , रिवालसर झील
मंडी - पंचवक्त्र मंदिर , भीमाकाली मंदिर , त्रिलोकनाथ मंदिर , तारना देवी मंदिर , पाराशर मंदिर
किन्नौर - कल्पा , रिकांग पिओ , सांगला , चितकुल , नाको , तरंडा माता , ज्यूरी , भीमाकाली मंदिर सराहन , सूर्य मंदिर निरथ
स्पीति -चंद्रताल , कुंजुम पास , किब्बर , की मोनस्ट्री , धनकर , ताबो , गियू गांव, काजा
करसोग - चिंदी , ममलेश्वर महादेव , कामाक्षा देवी
जंजैहली घाटी - शिकारी देवी ,पंडोह बांध , हणोगी माता
भाखडा बांध , बैजनाथ , नैना देवी , चिंतपूर्णी
और ये कुछ ट्रैक जो मैने किये हैं
करेरी गांव , कमरूनाग , शिकारी देवी , बिजली महादेव , मणिमहेश
हिमाचल के अन्य ट्रैक
किन्नर कैलाश , श्रीखंड कैलाश, इंद्रहार पास , बीस कुंड ट्रैक , हमता पास ट्रैक , पिन पार्वती , चंद्रताल बारालाचाला , खीर गंगा , देव टिब्बा , बडा भंगाल , मलाना , चंद्रखनी , करेरी झील , धौलाधार ,
साच पास की बाइक यात्रा
धार्मिक स्थानो की सूची — नैना देवी , चिंतपूर्णी , कमरूनाग , शिकारी देवी , बिजली महादेव , मणिमहेश , हणोगी माता ,बैजनाथ ,ममलेश्वर महादेव ,तरंडा माता , भीमाकाली मंदिर सराहन , सूर्य मंदिर निरथ ,पाराशर मंदिर , पंचवक्त्र मंदिर , भीमाकाली मंदिर , त्रिलोकनाथ मंदिर , तारना देवी मंदिर , नगरकोट माता , माता कुनाल पथरी, भरमौर चौरासी मंदिर
कोई जगह जो इस सूची से छूट गयी हो और आपने उसके बारे में बढिया सा यात्रा वृतांत पढा हो तो मुझे जरूर बताईये ।
बहुत ही बढ़िया और जरुरी जानकारी
ReplyDeleteThanks for the informative post.
ReplyDeleteबहुत ही बढ़िया और जरुरी जानकारी
ReplyDeleteAmazing stuff Manu bhai, this post and one before about detailed information about Nag Tibba trek, is going to be extremely useful to lot people.
ReplyDeleteYou are indeed doing a noble job.
Hats off to you.
Thanks.