इंडोनेशिया बहुत सुंदर देश है पर भारत से इंडोनेशिया के लिये हवाई उडान काफी महंगी होती है । साधारण रूप से भारत से इंडोनेशिया के लिये उडान...
इंडोनेशिया बहुत सुंदर देश है पर भारत से इंडोनेशिया के लिये हवाई उडान काफी महंगी होती है । साधारण रूप से भारत से इंडोनेशिया के लिये उडान 15 हजार में अच्छे भाव में मानी जाती है । ये भाव भी आपको तभी मिल पाता है यदि आपने दो से तीन महीने पहले बुक कराये हों टिकट । भारत से इंडोनेशिया की टिकट अक्सर 20 हजार से 25 हजार तक पडती हैं ऐसे में बिना सही से योजना बनाये यहां पर जाना महंगा पड सकता है । वैसे एक राहत की बात ये है कि इंडोनेशिया में वीजा शुल्क फ्री है अर्थात यदि आपको थाइलैंड की फलाइट सस्ती मिल भी जाये तो वहां पर 4 हजार रूपये वीजा फीस है जो कि यहां पर नही है तो फिर भी कुल मिलाकर इंडोनेशिया की यात्रा इतनी भी महंगी नही कही जा सकती यदि आप इसे 15 हजार के आसपास रख पायें तो
मेरा इंडोनेशिया का कार्यक्रम एक अजूबे की तरह था जब एक दिन मैने ऐसे ही सर्च करते हुए देखा कि बाली , इंडोनेशिया से जयपुर की एयर एशिया की उडान केवल 3200 रूपये में मिल रही थी । इतने कम पैसे में देखने के बाद मैने तुरंत ही उसे बुक कर लिया । याद रखिये कि ये वापस आने की थी और जाने के बारे में अभी सोचा भी नही था पर फिर इस टिकट को बुक करने के बाद में सोचना शुरू हुआ और करीब 15 दिन का समय लेकर जाने की टिकट बुक कर दी गयी । जाने की टिकट भी जयपुर से एयर एशिया की थी जो कि 4 हजार रूपये में मलेशिया तक थी । मलेशिया से एक उडान कंबोडिया के लिये बुक की जो कि मलेशिया से कंबोडिया और वापस मलेशिया तक केवल 4500 रूपये में थी । इसके बाद बारी थी बाली पहुंचने की पर उसमें सीधे बाली ना जाकर पहले जकार्ता की टिकट बुक की जो कि 3 हजार रूपये की थी और जकार्ता से बाली के लिये भी इतने की ही पडी ।
तो कुल मिलाकर ये 6 टिकट मुझे 18 हजार के लगभग पडी जिनमें दो देशो की यात्रा हो पायी 15 दिन के लिये । इस यात्रा में इन 18 हजार के अलावा बाकी खर्च 15 हजार के लगभग आया जिसका हिसाब आगे अगली पोस्टो में मिल जायेगा
Hii
ReplyDelete